उप्र: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार ने कई लोगों को रौंदा, एक ही परिवार के 5 की मौत, कई घायल

MediaIndiaLive

Horrific accident on Agra-Lucknow Expressway, five people died, family was returning from marriage

Horrific accident on Agra-Lucknow Expressway, five people died, family was returning from marriage
Horrific accident on Agra-Lucknow Expressway, five people died, family was returning from marriage

#हादसा | आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर के पास भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने मार्ग पर खड़े लोगों को पीछे से रौंद दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत हो गई।

Horrific accident on Agra-Lucknow Expressway, five people died, family was returning from marriage

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह भीषण हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत हो गई। ये हादसा नसीरपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ, जहां मार्ग पर खड़े लोगों को पीछे से आ रही कार ने रौंद दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबिक इस हादसे में सात लोग घायल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

शादी से लौट रहा था परिवार

गोरखपुर से एक शादी समारोह से लौट रहे परिवार का आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। ये सभी राजस्थान के रहने वाले है। नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ये लोग टॉयलेट करने के लिए उतरे थे। सभी जब गाड़ी में बैठ रहे थे, तभी पीछे से आ रही क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में घायल अन्य सात लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

ये हैं मृतकों के नाम

  • 1 .बाबूलाल पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम टाढा थाना सुजानगढ़ उम्र 40 वर्ष
  • 2 . नेमीचंद पुत्र जैसाराम निवासी उपरोक्त उम्र 43 वर्ष
  • 3. कैलाश पुत्र बाबूराम निवासी उपरोक्त उम्र 38 वर्ष
  • 4. राकेश पुत्र उलसचन्द निवासी ग्राम मलिशर उपरोक्त उम्र 38 वर्ष
  • 5. मिथलेश गुप्ता पत्नी प्रहलाद गुप्ता

ये लोग हुआ घायल

  • 1.नेहा पत्नी राकेश
  • 2.बेबी पुत्री मोहनराम
  • 3.राकेश पुत्र मोहनराम
  • 4.एक बच्चा
  • 5.विनोद पुत्र अर्जुनराम
  • 6.परसराम पुत्र शिबुराम
  • 7.ओमप्रकाश पुत्र गणेश ( ड्राइवर फोर्स गाड़ी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शर्मनाक | फ्लाइट के बाद अब ट्रेन में भी 'पेशाब कांड, TT ने महिला के सिर पर की 'पेशाब', गिरफ्तार

After the flight, now the shameful incident in the train, TT urinated on woman, passengers angry, accused in custody
After the flight, now the shameful incident in the train, TT urinated on woman, passengers angry, accused in custody

You May Like

error: Content is protected !!