उप्र: हाईअलर्ट के बीच अपराधी बेखौफ, मेरठ में छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी की गोली मारकर हत्या

admin

High Alert! UP: Teenager shot dead for protesting against molestation in Meerut

2 shot dead by bike-borne assailants in Bihar's Saran
Crime

शहीद भगत मोहल्ला की किशोरी पेंठ बाजार में मेडिकल स्टोर से दवा लेने जा रही थी। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।

High Alert! UP: Teenager shot dead for protesting against molestation in Meerut

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे मेरठ जिले में हाई अलर्ट घोषित होने के बावजूद सोमवार को बड़ी घटना हुई है। यहां के फलावदा थाना क्षेत्र में आज दिन में अपराधियों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर 17 वर्षीय एक किशोरी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, घटना मेरठ जिले के फलावदा थाना क्षेत्र में हुई। शहीद भगत मोहल्ला की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी पेंठ बाजार में मेडिकल स्टोर पर दवा लेने जा रही थी। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।

घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। खून से लथपथ किशोरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) कमलेश बहादुर ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतका की पहचान सोफिया के रूप में हुई और आरोपी उसी के पड़ोस का रहने वाला फरहान है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

दूसरी तरफ घटना को लेकर इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने फलावदा महलका रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोलीबारी तड़तड़ाहट से फिर दहला अमेरिका, एक ही परिवार के 8 लोगों को उतारा मौत के घाट

Suspect in killing of 8 people near Chicago has died in Texas, police say
Suspect in killing of 8 people near Chicago has died in Texas, police say

You May Like

error: Content is protected !!