हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा आसपास के इलाकों तक पहुंची, गुड़गांव की मस्जिद में लगाई आग, चाकू मारकर नायब इमाम की चाकू हत्या
Haryana | Violence erupted in Nuh, reached the surrounding areas, Gurgaon mosque set on fire, Naib Imam stabbed to death
हरियाणा के मेवात में सोमवार को सांप्रदायिक हिंसा के बाद देर रात गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित मस्जिद में आग लगा दी गई.
इस हमले में मस्जिद के इमाम की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
मस्जिद की प्रबंधन समिति के चेयरमैन असलम ख़ान ने बीबीसी से कहा, ”इस हमले में मस्जिद के इमाम मोहम्मद साद की मौत हो गई है.”
गुरुग्राम के डीसीपी ईस्ट नीतीश अग्रवाल ने इस हमले की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा, “मस्जिद के नायब इमाम की हमले में मौत हुई है. इस घटना के संबंध में एफ़आईआर दर्ज की गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.”
डीसीपी के मुताबिक़, “जिस समय मस्जिद पर हमला हुआ, पुलिस बल वहाँ सुरक्षा में तैनात थे लेकिन हमलावरों की संख्या बहुत ज़्यादा थी और उन्होंने अचानक गोली चला दी थी. पुलिस घटना से जुड़े वीडियो जुटा रही है और हमलावरों की पहचान की जा रही है. कुछ संदिग्ध हमलावरों को हिरासत में भी लिया गया है.”
इससे पहले हरियाणा के नूंह ज़िले के मेवात क्षेत्र में सोमवार को धार्मिक यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच टकराव हुआ है, जिसमें तक़रीबन 20 लोग घायल हुए हैं और होम गार्ड के दो जवानों की मौत हुई है.
डीसीपी के मुताबिक़ समूचे गुरुग्राम में बीती रात की इस घटना के बाद से सांप्रदायिक हिंसा की कोई ख़बर नहीं है.
इमाम साद के भाई शादाब अनवर ने बताया, “मैं अपने भाई का बस चेहरा ही देख पाया हूँ. अभी हम मोर्चरी पर हैं. मेरे भाई पिछले सात महीने से इस मस्जिद के इमाम थे. मेरे भाई की उम्र महज़ 22 साल थी.”
शादाब ने बीती रात साढ़े 11 बजे साद से बात की थी.
वो बताते हैं, “हम मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. आज मेरे भाई को वापस घर लौटना था. उसका टिकट था. मैंने उसे फ़ोन करके समझाया कि अभी माहौल ठीक नहीं है. जब तक हालात सामान्य ना हो मस्जिद से बाहर ना निकले. यही आख़िरी बात मेरी उससे हुई.”