
गुरुग्राम के सेक्टर 57 में टेनिस खिलाड़ी राधिका की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। संदीप कुमार, पीआरओ गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि पिता पर हत्या का आरोप है और गोलियां उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से चलाई गईं। गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज किया जा रहा है।
Haryana | Tennis player Radhika was shot dead with three bullets in Sector 57, Gurugram. father has been accused, arrested
टेनिस प्लेयर राधिका यादव की गुरुवार की दोपहर को उन्हीं के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि उनके पिता ही हैं. होनहार बेटी राधिका यादव ने जिस पिता का कई बार अपने खेल से नाम रोशन किया. कई बार उन्हें खुशी का मौका दिया, वह पिता आखिर इतना क्रूर कैसे हो गया. राधिका यादव की हत्या के बाद उनके दोस्तों और परिजनों में शोक है. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि राधिका अब उनके बीच नहीं है. उधर, पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.
राधिका यादव की गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. राधिका पर उनके पिता ने रिवाल्वर से पांच गोलियां दागी और उनमें से तीन गोलियां राधिका को लगी. आनन-फानन में राधिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानिए कौन है राधिका यादव
राधिका यादव टेनिस की स्टेट लेवल की खिलाड़ी थीं. उन्होंने अपने टेनिस से कई बार अपने पिता और परिवार का नाम रोशन किया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में राधिका ने कई मेडल जीते. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ में युगल टेनिस खिलाड़ी के रूप में राधिका की 113वीं रैंकिंग थी.
आखिर पिता ने ऐसा क्यों किया
इस मामले में पुलिस ने बताया कि राधिका की हत्या के आरोप में पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि जांच में पता चला है कि राधिका टेनिस एकेडमी चलाती थी और इसे लेकर के राधिका के पिता नाराज थे. उन्होंने कई बार राधिका को इस बारे में कहा था. पुलिस ने बताया कि इसी नाराजगी के चलते उनहोंने हत्या को अंजाम दिया.
इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि राधिका पर उनके पिता ने पांच गोलियां चलाई, जिनमें से तीन गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके बाद उनकी मौत हो गई.