#हादसा | लखनऊ-हरदोई रोड पर कार और ई-रिक्शा में टक्कर, 5 की मौत, पांच लोग घायल
Hardoi five person dies and five injured in car and auto rickshaw accident
हरदोई: कोतवाली देहात इलाके में वैगनआर कार और ई-रिक्शा में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गये। मौके पर पहुंचकर एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और 5 लोगों के मौत की पुष्टि की है।
बतातें चलें कि कोतवाली देहात के नयागांव के पास वैगनआर कार ने ई–रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में तीन की मौके पर मौत हो गई जबकि दो की इलाज के दौरान मौत हुई है। घायल पांच अन्य लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दर्दनाक हादसे से लखनऊ हरदोई मार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ई-रिक्शा सवार हरदोई से घर जा रहे थे जबकि कार सवार लखनऊ से हरदोई की ओर आ रहे थे। इस दौरान आमने-सामने से कार और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। जिसमें मासूम समेत तीन की मौके पर और दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी ने जायजा लिया है और 5 लोगों के मौत की पुष्टि की है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ रोड पर कार और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर हुई है। जिसमें मासूम समेत तीन की मौके पर मौत हो गई जबकि दो की इलाज के दौरान मौत हुई है। हादसे में पांच अन्य घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत स्थिर है।




