अमेरिका में फायरिंग कर 18 लोगों की हत्या करने वाले की मिली लाश

admin

Gunman in Maine mass shooting found dead

Gunman in Maine mass shooting found dead
Gunman in Maine mass shooting found dead

आरोपी की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में की गई थी, जो अमेरिकी सेना से रिटायर्ड था। बताया गया था कि वह मानसिक रूप से बीमार भी था। उसे मेंटल हेल्थ फैसिलिटी में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे हाल ही में छुट्टी मिली थी।

Gunman in Maine mass shooting found dead

अमेरिका के मेन के लेविस्टन शहर में तीन जगहों पर अंधाधुंध गोलीबार कर 18 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले हमलावर का 48 घंटे बाद लाश मिली है। संदिग्ध हमलावर की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में हुई है। ऐसी आशंका जताई गई है कि गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुदकुशी कर ली होगी। अमेरिका के कानून प्रवर्तन अधिकारी के मुताबिक, शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि संदिग्ध हमलावर ने खुद को गोली मारी होगी।

संदिग्ध हमलावर का शव लिस्बन शहर के पास एक जंगल में मिला है। संदिग्ध हमलावर की लाश मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। अमेरिका के मेन के लेविस्टन में गुरुवार को हुई गोलीबारी में 18 लोगों की जान चली गई थी। इस दौरान 13 लोग घायल हो गए थे।

संदिग्ध हमलावर का शव मिलने के बाद मेन गवर्नर जेनेट मिल्स शुक्रवार देर रात प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, कि मैं यह जानकर राहत की सांस ले रहा हूं कि रॉबर्ट कार्ड अब किसी के लिए खतरा नहीं है। सार्वजनिक सुरक्षा आयुक्त माइकल सॉसचुक के मुताबिक, संदिग्ध हमलावर का शव ईटी में पाया गया।

आरोपी की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में की गई थी, जो अमेरिकी सेना से रिटायर्ड था। बताया गया था कि वह मानसिक रूप से बीमार भी था। उसे मेंटल हेल्थ फैसिलिटी में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे हाल ही में छुट्टी मिली थी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुजरात: आर्थिक तंगी के चलते व्यापारी परिवार के सात लोगों ने की आत्महत्या

7 members of family die by suicide in Gujarat's Surat, note recovered
7 members of family die by suicide in Gujarat's Surat, note recovered

You May Like

error: Content is protected !!