गुजरात: सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के BBA, B.com के पेपर लीक, परीक्षा स्थगित

MediaIndiaLive

Gujarat: Saurashtra University’s BBA, BCom paper leaked, exam postponed

सौराष्ट्र विश्वविद्यालय ने बीबीए सेमेस्टर-5 डायरेक्ट टैक्सेज और बीकॉम सेमेस्टर-5 ऑडिटिंग एंड कॉरपोरेट गवर्नेंस के प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना दी है। पेपर लीक होने की सूचना बुधवार को मिली।

Gujarat: Saurashtra University’s BBA, BCom paper leaked, exam postponed

देश में पेपर लीक होने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। उत्तर प्रदेश के बाद अब गुजरात में भी पेपर लीक होने की सूचना मिली है। सौराष्ट्र विश्वविद्यालय ने बीबीए सेमेस्टर-5 डायरेक्ट टैक्सेज और बीकॉम सेमेस्टर-5 ऑडिटिंग एंड कॉरपोरेट गवर्नेंस के प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना दी है। पेपर लीक होने की सूचना बुधवार को मिली। भक्तिनगर थाने में आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है। विश्वविद्यालय ने दोनों परीक्षाओं को स्थगित कर दिया और रात में ही नए प्रश्न पत्र बनाए, जो परीक्षा केंद्र के प्राचार्य को भेज दिए गए।

विश्वविद्यालय के कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक नीलेश सोनी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बीबीए सेमेस्टर-5 डायरेक्ट टैक्सेज और बीकॉम सेमेस्टर-5 की ऑडिटिंग और कॉरपोरेट गवर्नेंस की परीक्षा गुरुवार को होनी है।

हालांकि बुधवार रात को उन्हें पेपर लीक होने की जानकारी मिली तो उन्होंने यूनिवर्सिटी की टीम को सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचा दिया और सीलबंद लिफाफे में पेपर वापस लेने को कहा। विश्वविद्यालय के पेपर से लीक की पुष्टि के बाद आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है, साथ ही लीक की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है।

सोनी ने कहा, “लगभग 12,000 छात्र परीक्षा दे रहे हैं, बीबीए रीसेट पेपर रात में ही कॉलेज के प्रिंसिपल को भेज दिया गया, बीकॉम परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।”

कुलपति गिरीश भिमानी ने आरोप लगाया कि असामाजिक तत्वों ने विश्वविद्यालय की छवि खराब करने के इरादे से ऐसा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जिस कॉलेज से पेपर लीक हुआ है, उसके खिलाफ विश्वविद्यालय सख्त कार्रवाई करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बेगूसराय जेल में बंद कैदी रूदौली निवासी पंकज कुमार सिंह की मौत, परिजनों का इलाज में लापरवाही का आरोप, हंगामा

Prisoner dies in Begusarai jail, relatives allege negligence in treatment

You May Like

error: Content is protected !!