#देखें_वीडियो | गोरखपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर हुए विवाद में लड़कियों के दो गुटों में जमकर चले लाठी डंडे
#WATCH_VIDEO | Gorakhpur girls fight in abuse-filled UP restaurant brawl
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में SSP आवास के ठीक सामने लड़कियों के दो गुटों के बीच रेस्टोरेंट में मारपीट और गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवतियां एक-दूसरे को गालियां देते हुए और डंडे से हमला करते हुए नज़र आ रहीं हैं. वीडियो गुरुवार (23 फ़रवरी) की रात का बताया जा रहा है. वीडियो में नज़र आ रही युवतियां 15 से 20 साल के बीच की लग रही हैं. इस वीडियो को देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि ये युवतियां स्कूल-कॉलेज की छात्राएं हैं.
वायरल वीडियो में दो लड़कियों के गुट के बीच मार-पीट और गंदी-गंदी गाली-गलौज हो रही है. युवतियों ने एक-दूसरे को पटक-पटक कर पीटा और बाल तक खींच लिए. रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो गोरखपुर के कैंट थानाक्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित SSP आवास के ठीक सामने उत्तर-पश्चिम कोने पर स्थित GDA टावर पर एयर ऑन व्हील्स कैफे एंड रेस्टोरेंट का है. यहां दो लड़कियों का गैंग गुरुवार की शाम को पहुंचा और फिर ब्वॉयफ्रेंड को लेकर दो लड़कियों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. यह लड़कियां आपस में एक-दूसरे का बाल खींचकर मारपीट करने लगीं.
इस मारपीट के वीडियो में नज़र आ रहा है कि एक युवती दूसरी युवती को सीढ़ी से नीचे धकेल देती है. इसके बाद नीचे गिरी युवती हाथ में डंडा लेकर आती है और दूसरी युवती पर डंडे हमला कर देती है. वीडियो में पुलिस का एक जवान भी नज़र आ रहा है, मगर वो भी उनके बीच हो रही मारपीट को छुड़ाने में नाकाम रहता है. युवतियों के गैंग के बीच मारपीट के दौरान भी कई लड़के-लड़कियां रेस्टोरेंट में बैठे दिख रहे हैं. इसके कुछ बाद दोनों लड़कियों का गैंग वहां से चला जाता है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होने के बाद गोरखपुर की पुलिस हरकत में आ गई है. इस पूरे मामले पर गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जानकारी दी है कि कैंट थाना क्षेत्र के GDA टावर स्थित एक रेस्टोरेंट में गुरुवार की रात दो युवतियों के गैंग के बीच मार-पीट और गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों गैंग की पहचान की जा रही है और इसके बाद उन्हें महिला थाने पर बुलाकर उनकी काउंसलिंग की जाएगी. इसके साथ ही शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
whyride