अचानक आई गोलियों की आवाज…’, गोगामेड़ी की ‘तीसरी पत्नी’ ने बताई हत्या की आंखोंदेखी

admin

Gogamedi’s ‘third wife’ told the whole story of the murder day

Gogamedi's 'third wife' told the whole story of the murder day
Gogamedi’s ‘third wife’ told the whole story of the murder day

गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी ने बताया कि जिस दिन गोगामेड़ी की हत्या हुई उस दिन कई लोगों का घर पर आना जाना लगा था। इस दौरान किसी काम को लेकर मैंने सुखदेव गोगामेड़ी को ऊपर बुलाया। लेकिन उन्होंने कहा कि मुझसे मिलने के लिए 3 लड़के आए हैं, थोड़ी देर में आता हूं।

Gogamedi’s ‘third wife’ told the whole story of the murder day

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर तीन आरोपियों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। इस बीच गोगामेड़ी की हत्या के समय घर में मौजूद गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी और चश्मदीद गवाह सपना सोनी से पुलिस ने पूछताछ की है और उनके बयान दर्ज किए। बताया जा रहा है कि गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी सपना ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है।

‘आज तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सपना सोनी ने बताया कि पिछले 11 साल से वह सुखदेव गोगामेड़ी के साथ उसी घर में रह रही थीं, जहां गोगामेड़ी की हत्या हुई। उन्होंने बताय कि जब वारदात हुई तब भी वह घर की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में मौजूद थीं।

सपना ने बताया कि जिस दिन गोगामेड़ी की हत्या हुई यानी 5 दिसंबर की दोपहर कई लोगों का घर पर आना जाना लगा था। इस दौरान किसी काम को लेकर मैंने सुखदेव गोगामेड़ी को ऊपर बुलाया। लेकिन उन्होंने कहा कि मुझसे मिलने के लिए 3 लड़के आए हैं, थोड़ी देर में आता हूं। इसके बाद वह घर के अंदर सोने चली गईं।

सपना ने बताया कि कुछ देर बाद फायरिंग की आवाज सुनाई दी। उन्होंने कहा कि जब मैंने बाहर बालकनी में आकर देखा तो वही युवक जो नीचे बैठे थे, वह गोलीबारी करते हुए भागते नजर आ। सपना ने बताया कि जब मैंने नीचे आकर देखा तो सुखदेव गोगामेड़ी खून से लथपथ पड़े हुए थे। वहां मौजूद लोगों के साथ गाड़ी से वह गोगामेड़ी को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचीं। लेकिन तब तक गोगामेड़ी मौत हो चुकी थी।

सपना ने बताया कि वारदात के समय से लेकर आखिरी समय तक मैं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के साथ थी। सपना ने कहा कि अब मुझे नजरबंद किया जा रहा है। सपना ने यह भी बताया कि सुखदेव गोगामेड़ी हर बात सबसे पहले उन्हीं से साझा किया करते थे। उन्होंने बताया कि गोगामेड़ी को कई बार पहले धमकियां मिल चुकी थीं, जिसके बारे में न्होंने बताया था। सपना ने बताया कि अब उनके घर पर पुलिस का पहरा है। उन्होंने सरकार और पुलिस से आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुटखे के प्रचार मामले में अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को मिला नोटिस

Shah Rukh Khan, Akshay Kumar, Ajay Devgn issued notice in gutka ad case
Shah Rukh Khan, Akshay Kumar, Ajay Devgn issued notice in gutka ad case

You May Like

error: Content is protected !!