रिक्शेवाले ने महिला को घर छोड़ने के बहाने सुनसान जगह किया गैंगरेप

MediaIndiaLive

Maharashtra | Rickshaw puller gangrapes woman by taking her to an isolated place on the pretext of dropping her home

MP | Minor girl kidnapped and gang-raped, BJP MLA's son accused
MP | Minor girl kidnapped and gang-raped, BJP MLA’s son accused

महाराष्ट्र: रिक्शेवाले ने महिला को घर छोड़ने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर किया गैंगरेप

Maharashtra | Rickshaw puller gangrapes woman by taking her to an isolated place on the pretext of dropping her home

महाराष्ट्र में महिला के साथ रेप की सनसनीखेज वारदात हुई है. काम से सिलसिले में पनवेल आई महिला के साथ दो लोगों ने गैंगरेप किया. रेप के बाद महिला किसी तरह पुलिस थाने पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी.

इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

बताया गया कि घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात की है. महिला काम के सिलसिले में पनवेल आई हुई थी. देर रात उनसे अपने घर तक जाने के लिए किराए से रिक्शा किया. रिक्शे में चालक का एक दोस्त पहले से मौजूद था.

इमारत के टैरेस पर किया रेप

अकेली महिला को देखकर रिक्शा चालक और उसके दोस्त की नियत बिगड़ गई. उसने रिक्शा महिला के बताई जगह पर जाने की जगह सुनसान इलाके में मोड़ दिया. इसके बाद दोनों युवक खाली पड़ी इमारत में महिला को पकड़ कर ले गए. फिर इमारत के टैरेस पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया.

सुनसान इलाके में महिला को छोड़कर भागे

दोनों ने महिला के साथ गलत काम किया. फिर उसे वहीं पर छोड़कर भाग निकले. इसके बाद पीड़ित महिला किसी तरह पुलिस थाने पहुंची और खुद के साथ हुए गलत काम की बात पुलिस से कही. पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में केस दर्ज किया.

सीसीटीवी के आधार पर एक आरोपी पकड़ा

महिला के बताने पर पुलिस ने उस इलाके का सीसीटीवी चेक किया जहां से महिला गुजरी थी. इसके बाद रिक्शे की पहचान की गई. पनवेल पुलिस के विजय कदबाने ने बताया कि सीसीटीवी जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी आरोपी फरार होने में सफल हो गया है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को तलाश की जा रही है. पीड़ित महिला का मेडिकल कराया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ज़हर उगलने से बाज नहीं आ रहा भाजपा का यह विधायक, हेट स्पीच पर एक और नोटिस

Another notice served on Telangana MLA Raja Singh for hate speech
Another notice served on Telangana MLA Raja Singh for hate speech

You May Like

error: Content is protected !!