मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार की देर रात फल का ठेला लगाने वाले युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह 20 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर उपजा विवाद बताया जा रहा है।
Fruit seller crushed to death with stone in Ujjain, Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार की देर रात फल का ठेला लगाने वाले युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह 20 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर उपजा विवाद बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, चिमनगंज थाना क्षेत्र के छोटी मायापुरी इलाके में रहने वाले 26 वर्षीय बबलू कछुआ की रविवार की रात को कुछ लोगों से विवाद हो गया। वे लोग उसके घर पर आए थे, तभी इन आरोपियों ने उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया। गंभीर हालत में बबलू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक बबलू की मां की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इन आरोपियों की इधर पकड़ के लिए पुलिस ने दो टीमें में गठित की है और उनकी तलाश की जा रही है।