भयावह: मामा-मामी ने 9 साल की मासूम बच्ची को लोहे के गर्म सरिये से दागा

MediaIndiaLive 1

Frightening, uncle – aunt fired 9 year old innocent with a hot iron rod

भयावह: मामा-मामी ने 9 साल के मासूम को लोहे के गर्म सरिये से दागा

Frightening, uncle – aunt fired 9 year old innocent with a hot iron rod

कटक: ओडिशा में रिश्ते को शर्मसार करने वाला दर्दनाक मामला सामने आया है. मां की मृत्यु और पिता की दूसरी शादी के बाद अपने मामा-मामी के साथ रह रहे नौ साल के बच्चे को उन्होंने लोहे की गर्म सरिया से दागा गया और पूरी रात उसे घर के बाहर खड़ा रखा.

आरोपी मामा-मामी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. Bangalore Rape Case: बेंगलुरु में 17 साल की बच्ची से सामूहिक बलात्कार

कटक शहर की यह घटना उस वक्त सामने आयी जब बच्चे के नाना-नानी दशहरे के दिन उससे मिले.

यह बच्चा पहले अपने नाना-नानी के साथ रहता था, लेकिन बाद में उसके मामा-मामी उसे पढ़ाई के लिए अपने साथ कटक ले आए.

घटना के संबंध में बच्चे के नाना-नानी मदन मोहन रौत और बैजयंती रौत ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

One thought on “भयावह: मामा-मामी ने 9 साल की मासूम बच्ची को लोहे के गर्म सरिये से दागा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़: हाथी द्वारा मारे जाने का सिलसिला जारी, अब एक बुजुर्ग को मार डाला

Chhattisgarh | An elderly person was killed by an elephant in a village in Dhamtari distt.

You May Like

error: Content is protected !!