भयावह: मामा-मामी ने 9 साल के मासूम को लोहे के गर्म सरिये से दागा
Frightening, uncle – aunt fired 9 year old innocent with a hot iron rod
कटक: ओडिशा में रिश्ते को शर्मसार करने वाला दर्दनाक मामला सामने आया है. मां की मृत्यु और पिता की दूसरी शादी के बाद अपने मामा-मामी के साथ रह रहे नौ साल के बच्चे को उन्होंने लोहे की गर्म सरिया से दागा गया और पूरी रात उसे घर के बाहर खड़ा रखा.
आरोपी मामा-मामी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. Bangalore Rape Case: बेंगलुरु में 17 साल की बच्ची से सामूहिक बलात्कार
कटक शहर की यह घटना उस वक्त सामने आयी जब बच्चे के नाना-नानी दशहरे के दिन उससे मिले.
यह बच्चा पहले अपने नाना-नानी के साथ रहता था, लेकिन बाद में उसके मामा-मामी उसे पढ़ाई के लिए अपने साथ कटक ले आए.
घटना के संबंध में बच्चे के नाना-नानी मदन मोहन रौत और बैजयंती रौत ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.



Good blog you have got here.. It is difficult to find quality writing like yours nowadays. I honestly appreciate people like you! Take care!!
https://www.rotatesvik.com/uznayte-kak-pinup-polucil-licenziyu-v-azerbaydzane/ – rotatesvik.com