#हादसा | पुणे के नरहे इलाके के पास आज सुबह पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक ट्रक और एक प्राइवेट बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 22 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Four people died while 22 others sustained injuries in a road accident on the Pune-Bengaluru Highway
महाराष्ट्र के पुणे में भीषण हादसे की खबर है। खबरों के मुताबिक, नरहे इलाके के पास आज सुबह करीब 3 बजे पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक ट्रक और एक प्राइवेट बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 22 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सातारा से ठाणे के डोम्बिवली जा रही निजी यात्री बस जब स्वामीनारायण मंदिर के समीप पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था जिसके कारण ट्रक बस से टकरा गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद चिकित्सा आपात सेवा का दल घटनास्थल पर पहुंचा। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।