
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनीत भटनागर ने बताया कि लौटते समय बुलंदशहर मार्ग पर ‘मिनीलैंड स्कूल’ के बाहर एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे पांचों की मौके पर ही मौत हो गई।
Four minors among five killed in road accident in UP’s Hapur
उत्तर प्रदेस के हापुड़ जिले में तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनीत भटनागर ने बताया कि हाफिजपुर क्षेत्र के रफीकनगर मोहल्ले के निवासी दानिश (40) बुधवार देर रात अपने दो बच्चों मायरा (11) और समायरा (10) तथा भाई सरताज के बच्चों समर (आठ) और मिहिम (10) के साथ मोटरसाइकिल से अपने परिचित के फार्म हाउस पर स्विमिंग पूल में नहाने गए थे।
उन्होंने बताया कि लौटते समय बुलंदशहर मार्ग पर ‘मिनीलैंड स्कूल’ के बाहर एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे पांचों की मौके पर ही मौत हो गई।
भटनागर ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है।