बंगाल के जयनगर में गुब्बारा विक्रेता का हीलियम सिलेंडर फटा, 4 की मौत

MediaIndiaLive

Four Killed as Balloon Seller’s Helium Cylinder Explodes in Bengal’s Jaynagar

Four Killed as Balloon Seller's Helium Cylinder Explodes in Bengal's Jaynagar
Four Killed as Balloon Seller’s Helium Cylinder Explodes in Bengal’s Jaynagar

पुलिस ने बताया कि चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को पास के बारुईपुर अस्पताल ले जाया गया। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Four Killed as Balloon Seller’s Helium Cylinder Explodes in Bengal’s Jaynagar

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में एक गुब्बारे बेचने वाले के हीलियम गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका रविवार रात जयनगर में मेले के दौरान हुआ, जब वहां कुछ लोग खड़े थे। विस्फोट में मारे गए चार लोगों में से दो नाबालिग थे। गुब्बारे बेचने वाले मुचिराम मंडल (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जिसका हीलियम सिलेंडर फट गया। विस्फोट में मारे गए अन्य तीन लोगों की पहचान शाहीन मुल्ला (13), अबीर गाजी (8) और कुतुबुद्दीन मिस्त्री (35) के रूप में हुई है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

जयनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश चक्रवर्ती के नेतृत्व में भारी पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुंचा। चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को पास के बारुईपुर अस्पताल ले जाया गया। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बरुईपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी आतिश विश्वास ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विस्फोट कैसे हुआ।

नोएडा में भी फटा था गैस सिलेंडर

वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर 8 की जेजे कॉलोनी के एक घर में रविवार सुबह घरेलू गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस आग में एक ही परिवार के 6 लोग बुरी तरह झुलस गए। जानकारी के मुताबिक इस घटना में महज 12 दिन की एक मासूम बच्ची समेत कुल 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं बाकी 4 घायल सदस्यों को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है।

परिवार के 6 लोग बुरी तरह झुलसे

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना रविवार सुबह करीब तीन बजे सेक्टर 8 के डी-221 के सामने बनी एक झुग्गी में हुई, जहां आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और कोतवली फेज-1 की पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान एक ही परिवार के 6 लोग आग में बुरी तरह झुलस गए। सभी को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 8 वर्षीय एक लड़के और महज 12 दिन की एक नवजात बच्ची की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुंबई के मलाड में झोपड़ियों में लगी भीषण आग, हालत गभीर, बच्चे की मौत

One death reported in the fire that broke out in shanties in the Malad area of Mumbai.
One death reported in the fire that broke out in shanties in the Malad area of Mumbai.
error: Content is protected !!