तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक दवा कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट के चलते चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Four killed, 10 injured in explosion at Telangana factory
तेलंगाना के संगारेड्डी से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक कारखाने में आग लगने से भीषण विस्फोट हुआ है। हादसे में चार लोगों की जान जाने की खबर है, जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि बुधवार को संगारेड्डी जिले में एक दवा कारखाने के रिएक्टर में विस्फोट के बाद पांच लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक अन्य घायल हो गए। शाम करीब पांच बजे हुए विस्फोट से आग लग गई थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि फार्मा कंपनी में रिएक्टर फट गया और आसपास के लोग इसकी चपेट में आ गए। विस्फोट की वजह से लोग कुछ दूरी पर जा गिरे। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। 10-15 लोग घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और उनका इलाज चल रहा है।