त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद बिप्लब कुमार देब के पैतृक घर के बाहर मंगलवार देर रात अज्ञात भीड़ ने हमला कर दिया।
Former CM Biplab Deb’s Home Attacked | The incident occurred at a time when a group of priests arrived at Deb’s residence at Rajdhanagar in Jamjuri area of Udaipur.
त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब के पैतृक घर के बाहर मंगलवार देर रात अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है। यह घटना उस समय हुई, जब पुजारियों का एक समूह बिप्लब कुमार देब के उदयपुर के जामजुरी इलाके के राजनगर स्थित आवास पर पहुंचा हुआ था। पुजारी बुधवार को देब के पिता के वार्षिक श्राद्ध समारोह में यज्ञ कराने के लिए आए थे। भीड़ ने पुजारियों को भी निशाना बनाया। हमलावरों ने इस दौरान वाहनों में भी तोड़फोड़ की।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। लोगों ने हमलावरों की दुकानों में तोड़फोड़ की। इसके बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थिति को संभालने के लिए उप मंडल पुलिस अधिकारी निरुपम देबबर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देबांजना रॉय मौके पर पहुंचे।

क्षतिग्रस्त वाहन मालिक और सुप्रीम कोर्ट में अभ्यासरत वकील जितेंद्र कौशिक ने कहा कि मैं मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर के दर्शन करने आया था। यहां मैं अपने गुरुदेव जी के निर्देश पर बुधवार को होने वाले यज्ञ की तैयारियों को देखने आया था। अचानक एक भीड़ आई, उन्होंने मुझ पर हमला किया और मेरे वाहन में तोड़फोड़ की। वे चिल्लाए कि या तो सीपीआई (एम) होगा या कोई नहीं।
whyride