पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे दिल्ली नंबर की वर्ना गाड़ी की धान से भरे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई।
Five killed in road accident in Punjab’s Moga
पंजाब के मोगा जिले में सोमवार की अलसुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें कार और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में पांच युवाओं की मौत हो गई। कड़ाहेवाला गांव के पास सुबह तीन बजे हुए इस हादसे में युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय भेज दिया गया है।
मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे दिल्ली नंबर की वर्ना गाड़ी की धान से भरे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई। शवों की पहचान की जा रही है।