12 घंटे के भीतर इटावा में दूसरी ट्रेन में लगी आग, बिहार जा रही थी वैशाली एक्सप्रेस

admin

Fire breaks out in second train in Etawah within 12 hours, now accident happens with Vaishali Express going to Bihar

Fire breaks out in second train in Etawah within 12 hours, now accident happens with Vaishali Express going to Bihar
Fire breaks out in second train in Etawah within 12 hours

इटावा के डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास यादव ने कहा कि दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस के बाथरूम में आग लगी, बोगी में कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। आग के कारण का पता नहीं चल पाया है।

Fire breaks out in second train in Etawah within 12 hours, now accident happens with Vaishali Express going to Bihar

उत्तर प्रदेश के इटावा में दूसरा ट्रेन हादसा हुआ है। दिल्ली से बिहार के सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई। पेंट्री कार के पास वाली बोगी एस 6 कोच में यह घटना हुई है। 12 घंटे के भीतर यह दूसरी घटना है, जो इटावा में हुई है। इस घटना के पीछे वजह क्या थी, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले की जांच जारी है।

वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग लगने पर इटावा के डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास यादव ने कहा, “दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस के बाथरूम में आग लगी, बोगी में कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। आग के कारण का पता नहीं चल पाया है।”

वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग लगने पर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने कहा, “दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस की S-6 कोच में आग लगी, रेस्क्यू टीम तत्काम मौके पर पहुंची। कोई जनहानि नहीं हुई है। कोई घायल नहीं हुआ है।”

इससे पहले बुधवार शाम को दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन की तीन बोगियों में आग लग गई थी। एक स्लीपर कोच और दो जनरल बोगियों में आग लगी थी। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। आग पर काबू पाने के बाद जली तीनों बोगियों को ट्रेन से अलग किया गया, इसके बाद अन्य कोचों में यात्रियों को बैठाकर ट्रेन रवाना किया गया।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करते पाकिस्तानी महिला और बच्चा पकड़े गए, पूछताछ जारी

Two Pakistani nationals detained by SSB on India-Nepal border, probe underway
Two Pakistani nationals detained by SSB on India-Nepal border, probe underway

You May Like

error: Content is protected !!