हरियाणाः छेड़छाड़ के आरोपी खेल मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें बढ़ी, FIR दर्ज

MediaIndiaLive

FIR registered against Haryana Sports Minister Sandeep Singh following a complaint by a female coach accusing him of sexual harassment. A case

FIR registered against Haryana Sports Minister Sandeep Singh following a complaint by a female coach accusing him of sexual harassment.
FIR registered against Haryana Sports Minister Sandeep Singh following a complaint by a female coach accusing him of sexual harassment.

पीड़ित महिला एथलीट ने 30 दिसंबर 2022 को छेड़छाड़ के मामले में चंडीगढ़ पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय पहुंची पीड़िता से पुलिस ने कुछ सवाल भी किए और उसका बयान दर्ज किया था।

FIR registered against Haryana Sports Minister Sandeep Singh following a complaint by a female coach accusing him of sexual harassment.

A case has been registered under sections 354, 354A, 354B, 342, and 506 IPC. Investigation underway: PRO, Chandigarh Police

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक महिला एथलीट की शिकायत के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354बी, 342 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच चल रही है। चंडीगढ़ पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पीड़ित महिला एथलीट ने 30 दिसंबर 2022 को छेड़छाड़ के मामले में चंडीगढ़ पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय पहुंची पीड़िता से पुलिस ने कुछ सवाल भी किए और उसका बयान दर्ज किया था।

पुलिस को शिकायत देने के बाद पीड़िता ने कहा था कि उसे चंडीगढ़ पुलिस पर विश्वास है। पीड़िता ने कहा कि उसने जो लड़ाई शुरू की है, उसको वह मुकाम तक जरूर लेकर जाएगी। महिला आयोग से लेकर जितने भी दर हैं, उन सब जगह वह अपना दर्द सुनाएगी। परिवार के सहयोग के सवाल पर उसने कहा कि पूरा परिवार और माता-पिता सब उनके साथ हैं। परिवार से चर्चा के बाद ही उसने यह कदम उठाया है।

इससे पहले खबरें आई थीं कि यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद संदीप सिंह की विधानसभा अध्‍यक्ष ज्ञानचंद गुप्‍ता की खेल मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात हुई थी। सूत्रों का कहना था कि अगर यह मामला और तूल पकड़ता है तो संदीप सिंह इस्‍तीफा भी दे सकते हैं। हालांकि, इस मामले पर मुख्यमंत्री खट्टर और उनकी सरकार के बाकी सभी मंत्रियों ने संदिग्ध चुप्पी साध रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देखें वीडियो | महाराष्ट्र: नासिक जिले की इगतपुरी तहसील के मुंडेगांव स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लगी

#WATCH_VIDEO | Maharashtra | Massive fire breaks out in a factory located in Mundegaon village of Igatpuri tehsil in Nashik district
#WATCH_VIDEO | Maharashtra | Massive fire breaks out in a factory located in Mundegaon village of Igatpuri tehsil in Nashik district

You May Like

error: Content is protected !!