बिहार: भोजपुर में पिता ने चार4 बच्चों के संग दूध में पिया ज़हर, 3 की मौत, पत्नी की पहले ही हो चुकी है मृत्यु

admin
Father serves poisoned milk to 4 kids in Bihar before attempting suicide, three dead
Father serves poisoned milk to 4 kids in Bihar before attempting suicide, three dead

लोगों का कहना है कि अरविंद की पत्नी की पिछले साल मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से वह गुमसुम रहता था। आशंका है कि तनाव के चलते उसने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और फिर खुद भी खाकर आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना से गांव में मातम छा गया है और लोग सदमे में हैं।

Father serves poisoned milk to 4 kids in Bihar before attempting suicide, three dead

बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। गांव में एक पिता अरविंद कुमार ने अपने चार बच्चों के साथ कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। अरविंद और एक अन्य बच्चे का इलाज अभी जारी है।

हालांकि, जहरीला पदार्थ खाने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक, घर के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में गए थे, तभी अरविंद ने यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि जहर खाने से तीन बच्चों की मौत हुई है, लेकिन इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है। परिजनों से बातचीत के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा।

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, अरविंद और उनके चारों बच्चों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी दो बेटियों नंदनी कुमारी (12) और डॉली कुमारी (5) और बेटा टोनी (6) की मौत हो गई। अरविंद और एक अन्य बच्चे का इलाज अभी जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अरविंद की पत्नी की पिछले साल मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से वह उदास और गुमसुम रहता था। आशंका है कि तनाव के चलते उसने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और फिर खुद भी खाकर आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना से गांव में मातम छा गया है और लोग सदमे में हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: देहरादून में हिट एंड रन, मर्सिडीज कार ने सड़क पर पैदल जा रहे मजदूरों को कुचला, 4 की मौत, 2गंभीर

हादसे में चारों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पास में खड़े दो स्कूटी सवार भी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। Dehradun hit-and-run: 4 labourers crushed to death by speeding Mercedes, 2 seriously injured उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तेज […]
Dehradun hit-and-run: 4 labourers crushed to death by speeding Mercedes, 2 seriously injured
error: Content is protected !!