रिश्ते शर्मसार, ससुर बहू में हुआ प्यार घर से हुए फरार, पिता की शिकायत लेकर बेटा पहुंचा थाने

MediaIndiaLive

Father-in-law fell in love with his daughter-in-law, ran away from home on a bike, the victim’s son reached the police station after

Father-in-law fell in love with his daughter-in-law, ran away from home on a bike, the victim’s son reached the police station after complaining about his father
Father-in-law fell in love with his daughter-in-law, ran away from home

राजस्थान के बूंदी में रिश्ते की मर्यादा तार-तार हो गई है। यहां एक ससुर अपनी बहू को लेकर गायब हो गया। जिसके बाद बेचारा बेटा थाने में पहुंचकर पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Father-in-law fell in love with his daughter-in-law, ran away from home on a bike, the victim’s son reached the police station after complaining about his father

राजस्थान में रिश्तों को तार-तार करने वाली एक और खबर सामने आई है. राजस्थान के बूंदी (Bundi) जिले में एक ससुर का अपनी पुत्रवधू पर दिल (Love) आ गया. आरोप है कि उसके बाद वह उसे लेकर घर से भाग गया. बेटे को जब अपने पिता और पत्नी की करतूत का पता चला तो वह सन्न रह गया. वह इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा. उसने पिता पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाते हुए दोनों को तलाश करने की गुहार लगाई है. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उसकी बात को गंभीरता से नहीं ले रही है. जबकि पुलिस का कहना है कि वह दोनों की गंभीरता से तलाश कर रही है.

पुलिस के अनुसार मामला बूंदी के सदर थाना इलाके के सिलोर गांव है. वहां के पीड़ित युवक पवन वैरागी ने इस संबंध में अपने पिता रमेश वैरागी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पवन का आरोप है कि उसके पिता उसकी पत्नी को भगाकर ले गए. पीड़ित का कहना है कि पुलिस उसकी रिपोर्ट को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है. पवन के छह माह की एक बेटी है. पीड़ित युवक का आरोप है कि वे उसकी बाइक लेकर फरार हो गए. उसने आरोप लगाया कि उसका पिता पहले भी गलत-सलत हरकतें करता था. उसकी पत्नी सीधे स्वभाव की है. पिता उसे डराता धमकाता भी था. पवन आरसीसी का काम करता है. वह मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहता है.

थानाप्रभारी बोले पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है

सदर थानाप्रभारी अरविंद भारद्वाज का कहना कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पवन बैरागी ने पत्नी को भगाकर ले जाने के लिए पिता पर शक जाहिर किया है. जांच जारी है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजस्थान के सिरोही जिले में दामाद और सास प्रेम कहानी सामने आई थी. वहां सास के प्रेम में डूबा दामाद अपने ससुर को नशे में धुत्त करके सगी सास को लेकर फरार हो गया था. उसके बाद कई दिनों तक पुलिस दोनों की तलाश करती रही.

समाज के लोगों ने ही दोनों को पकड़वाया था

बाद में समाज के लोगों ने ही दोनों का पता लगाकर उनके बारे में पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस दोनों को पकड़कर लाई. सास के साथ हुई पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे आए दिन पीटता था. इससे परेशान होकर वह अपने दामाद के साथ भाग गई थी. राजस्थान में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी प्रदेश में इस तरह तरह की शर्मसार कर देने वाली घटनाएं सामने आती रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तुनिषा खुदकुशी मामले में शीजान को 1 लाख के मुचलके पर मिली जमानत

Mumbai | Television actor Sheezan Khan accused and arrested in television actress Tunisha Sharma's suicide case granted bail on Rs 1 lakh
Mumbai | Television actor Sheezan Khan accused and arrested in television actress Tunisha Sharma's suicide case granted bail on Rs 1 lakh surety bond by Vasai court, asks Khan to submit his passport.

You May Like

error: Content is protected !!