मथुरा में कोसी निवासी महिला आरती करीब सात साल पहले मेंहदीपुर बालाजी आई थी. यहां वह छोटा-मोटा काम कर अपना गुजरा करने लगी. इसी दौरान उसकी मुलाकात सोनू सैनी नामक युवक से हुई. बाद में इन दोनों ने शादी कर ली.
Fake Murder Mystery | Husband jailed for 3 years for murder, wife found with another man after 7 years
राजस्थान के दौसा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सात साल पहले एक महिला की हत्या के मामले में उसके पति व एक अन्य को जेल हुई थी. लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद हत्यारोपी पति ने अपनी पत्नी को ढूंढ निकाला है, वो भी जिंदा और सही सलामत. पता चला कि अचानक लापता हुई उसकी पत्नी किसी और के साथ रहने लगी थी. जबकि सात साल पहले उसकी हत्या का मामला यूपी के मथुरा में दर्ज हुआ था. उसके कपड़ों से उसकी शिनाख्त भी हुई थी. इस मामले के खुलासे के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं.
मथुरा में कोसी निवासी महिला आरती करीब सात साल पहले मेंहदीपुर बालाजी आई थी. यहां वह छोटा-मोटा काम कर अपना गुजरा करने लगी. इसी दौरान उसकी मुलाकात सोनू सैनी नामक युवक से हुई. बाद में इन दोनों ने शादी कर ली. इस शादी के कुछ दिन बाद ही आरती लापता हो गई. उधर, कुछ दिन बाद वृंदावन में पुलिस ने नहर में मिले एक महिला के शव को आरती का शव घोषित कर दिया और गुमशुदगी के मामले को हत्या में तरमीम कर पति सोनू सैनी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पिता ने की थी पहचान
शव खराब हो चुका था, इसलिए तत्काल पहचान नहीं हो पाया, लेकिन बाद में आरती के पिता ने थाने में रखे उसके फोटोग्राफ्स और कपड़ों से आरती के शव की पहचान कर ली थी. इसके बाद पुलिस ने आरती के पिता की तहरीर पर वर्ष 2015 में वृंदावन में दौसा निवासी पति सोनू सैनी और गोपाल सैनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों आरोपियों ने लाख सफाई दी, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी. आखिरकार तीन साल तक जेल में रहने के बाद ये दोनों जमानत पर बाहर आए. इसके बाद महिला आरती दौसा के विशाला गांव से ढूंढ निकाला.
आरती को वृंदावन पुलिस को सौंपा
दोनों ने महिला की पहचान करने के बाद मेहंदीपुर बालाजी थानाप्रभारी अजीत बड़सरा को पूरा घटनाक्रम बताया. इसके बाद पुलिस ने आरती को बैजूपाड़ा इलाके से हिरासत में लेकर यूपी में वृंदावन थाना पुलिस को सूचित किया. वृंदावन पुलिस ने जब दौसा पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.