भगत सिंह फैन क्लब से जुड़े थे सभी आरोपी, मार्च में भी की थी संसद की रेकी, UAPA के तहत FIR दर्ज

admin

Even in March, the accused had done recce of the Parliament, FIR registered under UAPA

Even in March, the accused had done recce of the Parliament, FIR registered under UAPA
Even in March, the accused had done recce of the Parliament, FIR registered under UAPA

भगत सिंह फैन क्लब, संसद की रेकी और… जानें 10 पॉइंट में पूरा षड्यंत्र

Even in March, the accused had done recce of the Parliament, FIR registered under UAPA

22 साल पहले 13 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद को आतंकियों ने निशाना बनाया था. लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकवादियों ने संसद भवन पर हमला किया था. कल जब देश अपने लोकतंत्र के मंदिर पर कायराना आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर शहीदों को याद कर रहा था, उसी दिन नवनिर्मित संसद भवन में एक बार फिर सूरक्षा में बड़ी चूक की घटना घटी.

इस मामले में अब तक कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि एक आरोपी अभी फरार है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईपीसी की धाराओं 452 (ट्रेसपासिंग) और 120-B (आपराधिक षडयंत्र) के बलावा UAPA की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.

लोकसभा कक्ष की दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवक मेन एरिया में कूद गए जहां सांसद बैठे थे. उन्होंने अपने जूते से कलर स्प्रे निकालकर छिड़कना शुरू कर दिया और नारे लगाए. सांसदों ने जल्द ही दोनों युवकों को काबू में कर लिया और सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया. दोनों युवकों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में हुई है. जब लोकसभा के अंदर यह घटना हो रही थी, उसी वक्त संसद भवन के बाहर एक पुरुष और एक महिला कनस्तरों से रंगीन गैस का छिड़काव कर रहे थे और नारे लगा रहे थे. उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है. दोनों की पहचान अमोल शिंदे और नीलम देवी के रूप में हुई है.

विक्की शर्मा और उसकी पत्नी वृंदा को पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी विक्की के घर ही रुके थे. ललित झा नाम के एक युवक को पुलिस तलाश रही है, जो संसद भवन और उसके बाहर हंगामा करने वाले सभी आरोपियों के मोबाइल फोन लेकर फरार है. सागर शर्मा, मैसूरु से भाजपा के लोकसभा सदस्य प्रताप सिम्हा के अतिथि के रूप में विजिटर गैलरी में आया था. 35 वर्षीय मनोरंजन डी कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है. उसके पास बेंगलुरु के विवेकानंद विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री है. इस मामले में अब तक हुई जांच में क्या-क्या सामने आया है आइए जानते हैं…

  • 1. सभी आरोपी सोशल मीडिया पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुड़े हुए थे. ये सभी तकरीबन डेढ़ साल पहले मैसूर में मिले थे. 9 महीने बाद सभी एक बार फिर मिले और तभी संसद में अराजकता फैलानेका प्लान बनाया था.
  • 2. इस साल मार्च में बजट सत्र के दौरान मनोरंजन डी बेंगलुरु से दिल्ली आया था और विजिटर पास लेकर संसद भवन की रेकी की थी.
  • 3. जुलाई में सागर लखनऊ से दिल्ली आया था. लेकिन संसद भवन के अंदर नहीं जा पाया था. उसने बाहर से ही रेकी की थी.
  • 4. रेकी के दौरान मनोरंजन डी को यह पता चला था कि कहां जूते की जांच ठीक से नहीं होती है.
  • 5. 10 दिसंबर को एक-एक कर सभी अपने-अपने राज्यों से दिल्ली पहुंचे, मनोरंजन फ्लाइट से दिल्ली आया था.
  • 6. सभी आरोपी 10 दिसंबर की रात गुरुग्राम में विक्की और वृंदा के घर पहुंचे थे. देर रात ललित झा भी गुरुग्राम पहुंच गया था.
  • 7. अमोल शिंदे महाराष्ट्र से कलर वाले पटाखे लेकर आया था. सागर शर्मा ने 13 दिसंबर को सुबह लगभग 9 बजे महादेव रोड से सांसद प्रताप सिम्हा के PA से पास कलेक्ट किया.
  • 8. सभी आरोपी इंडिया गेट पर मिले थे. यहां अमोल शिंदे ने सभी को कलर वाले पटाखे बांटे थे.
  • 9. सागर शर्मा और मनोरंजन डी 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे संसद भवन के अंदर दाखिल हुए.
  • 10. अमोल और नीलम संसद भवन के बाहर हंगामा काट रहे थे, तब ललित झा उनका वीडियो बना रहा था. ये सभी पहले सोशल मीडिया से आपस में जुड़ने के बाद सिग्नल ऐप से भी जुड़े थे. जैसे ही हंगामा हुआ ललित सभी का मोबाइल लेकर भाग गया.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

TMC सांसद डेरेक ओब्रायन पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड

TMC MP Derek O'Brien suspended from Rajya Sabha for remainder of Winter Session
TMC MP Derek O'Brien suspended from Rajya Sabha for remainder of Winter Session

You May Like

error: Content is protected !!