ध्यान भटकाने के लिए असद का झूठा एनकाउंटर, सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता: अखिलेश

MediaIndiaLive 1

Encounter fake, BJP doesn’t believe in court: Akhilesh Yadav on killing of Atiq Ahmed’s son Asad

'If BJP comes to power again, eople may lose their voting right: Akhilesh
‘If BJP comes to power again, eople may lose their voting right: Akhilesh

अंबेडकर जयंती पर महू में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो…। बोले- भाजपा जब तक सत्ता में रहेगी, संविधान खतरे में रहेगा…।

Encounter fake, BJP doesn’t believe in court: Akhilesh Yadav on killing of Atiq Ahmed’s son Asad

उत्तर प्रदेश के उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के एनकाउंटर को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने फर्जी करार दिया है। गुरुवार को इंदौर पहुंचे अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है। अखिलेश यादव ने लिखा है कि बीजेपी सरकार सच्चे मदु्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो और दोषियों को छोड़ा नहीं जाना चाहिए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।

इससे पहले गुरुवार को इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव अंबेडकर जयंती से एक दिन पहले इंदौर पहुंचे थे। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा जब तक सत्ता में रहेगी, संविधान खतरे में ही रहेगा। बाबा साहब अंबेडकर ने जो अधिकार दिए हैं, उन्हें खतरा है।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव गुरुवार को इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे। अखिलेश यादव एयरपोर्ट से बाणगंगा भी गए। यहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। अखिलेश यादव शुक्रवार को महू में संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जन्मस्थली जाएंगे, जहां वे कई विपक्षी दिलों के साथ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियां एकजुट होने लगी हैं। अंबेडकर जयंती के मौके पर शुक्रवार को महू में कांग्रेस, सपा और भीम आर्मी सहित अन्य पार्टियां शिरकत करने वाली है।

देश में बदलाव चाहती है जनता

पूर्व सीएम ने कहा कि देश में बदलाव हो और देश की जनता बदलाव चाहती है। एमपी में कितनी सीटों पर समाजवादी अपने प्रत्याशी उतारेगी, इस सवाल के जवाब में कहा कि सवाल अभी सीटों का या राजनीति का नहीं है। शुक्रवार को बाबा साहब की जयंती है। उनके जन्म स्थान महू में पुष्प अर्पित करने आया हूं।

अब सीटें बढ़ेंगी

अखिलेश यादव से जब मीडिया ने पूछा कि मध्यप्रदेश में 2002 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की केवल तीन सीटें आई थीं। इस पर अखिलेश ने कहा कि अब सीटें बढ़ेंगी। दलितों के लिए पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक भाजपा सत्ता में रहेगी, संविधान खतरे में रहेगा।

सपा नेता के घर भी गए

इधर, बाणगंगा स्थित सपा नेता मूलचंद यादव (बंते) से भी मिलने के लिए अखिलेश यादव उनके निवास पर गए। यादव से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव पूर्व सांसद कल्याण जैन के निवास पर भी गए। अखिलेश यादव खरगोन जिले के बोरावां जाएंगे और वहां प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “ध्यान भटकाने के लिए असद का झूठा एनकाउंटर, सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता: अखिलेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड पुलिस ने 445 अपराधियों की 175 करोड़ की संपत्ति की कुर्क, 800 से ज्यादा भू माफिया पर हुई कार्रवाई

Over 800 persons accused of rigging examinations arrested in last 1 year, Uttarakhand Police
Over 800 persons accused of rigging examinations arrested in last 1 year, Uttarakhand Police

You May Like

error: Content is protected !!