बुजुर्ग पिता को बेटों ने रोटी के लिए तरसया,केस दर्ज
Elderly father yearned for sons rejecting meal, case filed
राजगढ़: सारंगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यावरामांडू में रहने वाले 74 वर्षीय व्यक्ति ने बेटों पर खाने-पीने को तरसाने और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने सोमवार को आरोपित बेटों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
थानाप्रभारी आशुतोष उपाध्याय के अनुसार ग्राम ब्यावरामांडू निवासी नवलकिशोर (74) पुत्र गोपीलाल माली ने बताया कि उसके बेटे कमल और कालूसिंह खाने-पीने के लिए तरसा रहे हैं साथ ही देखभाल नहीं कर रहे हैं। विरोध करने पर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने आरोपित बेटों के खिलाफ धारा 294, 506, अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण अधिनियम 2007 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
will be a great author. I will be sure to bookmark your blog and definitely will come back at some point. I want to encourage continue your great work, have a nice holiday weeken
https://www.jugsport.net/info/plateforme-daffiliation-1xbet-pour-paris-sportifs-gain-dargent-passif/ – jugsport.net