गूंगी नाबालिग बच्ची को अगवा कर शराब पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

MediaIndiaLive

Dumb minor girl kidnapped, forced for drinking alcohol then gang-raped

A young man living in the neighborhood molested a minor girl by giving her medicine for unconsciousness, the incident happened in this area of Patna.
A young man living in the neighborhood molested a minor girl by giving her medicine for unconsciousness, the incident happened in this area of Patna.

गूंगी नाबालिग बच्ची को अगवा कर शराब पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

Dumb minor girl kidnapped, forced for drinking alcohol then gang-raped

मोतिहारी: संग्रामपुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। तीन दिन पूर्व यहां शराब पिलाकर एक नाबालिग विक्षिप्त के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई। इससे पीड़िता 12 घंटे से ज्यादा देर तक बेसुध रही है। दुष्कर्म का आरोप गांव के ही युवको पर लगाया है। बताया जाता है कि मामले को पहले गांव में पंचायत कर दबाने की कोशिश की गई। पर कोई फैसला नहीं होने पर मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस पर भी मामले को दबाने का आरोप लगाया जा रहा है।

घटना बीते 1 दिसंबर की रात मे घटी जिसके बाद दबंगों ने इस मामले को दबाने के लिए पहले स्थानीय स्तर पर पंचायती कर डराने धमकाने का प्रयास किया।वही मामला जब सार्वजनिक हुआ तो घटना के दो दिन बाद संग्रामपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। रविवार को यहां अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पीड़ित मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के साथ मूकबधिर भी है। जो इशारे में बताती है कि दो युवकों में उसके साथ दुष्कर्म किया है। जबकि पीड़ित की माँ ने बताया कि जब पीड़िता पड़ोस के घर मे टीवी देख रही थी तभी एक युवक जो उमेश का बेटा है ने जबरन बुलाकर ले गया और शराब पिलाकर दुष्कर्म किया जिसके साथ एक और युवक ने भी दुष्कर्म किया है। दुष्कर्म करने के बाद बेहोश होने पर लड़की को घर के पीछे छोड़ दिया था।

बेहोश पड़ी लड़की को किसी तरह उठा कर घर लायी। पीड़ित की माँ बताती है कि घटना के अगले दिन पड़ोसियों ने इलाज के लिये गांव के ही एक डॉक्टर को बुलाया जिसने दो सुईया दिया और दवाए लिखा। लेकिन पैसा नही होने के कारण दवा नही खरीद सकी। गांव के लीगो ने पंचायती का भी प्रयास किया लेकिन आरोपी पक्ष पंचायती नही माना जिसके बाद संग्रामपुर थाना गयी। जहां पुलिस ने एक कागज पर लिखा कर मोतिहारी महिला थाना जाने को कहा। पैसा नही होने के कारण मोतिहारी नही जा सकी।

एसपी के निर्देश पर आरोपियों की त्वरित कुर्की जब्ती के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी एसपी डॉ. कुमार आशीष ने आरोपियों की गिरफ्तारी के एसआईटी टीम का गठन कर दिया है। पीड़ित बच्ची का पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वीडियो | इंडोनेशिया का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी फटा, गर्म गैसों ने ब्रिज तोड़ डाला

#WATCH_VIDEO | Indonesia’s Mount Semeru has explosively erupted, sending pyroclastic density currents — ‘avalanches’ of extremely hot gas and
#WATCH_VIDEO | Indonesia’s Mount Semeru has explosively erupted, sending pyroclastic density currents — ‘avalanches’ of extremely hot gas and debris — screaming into several valleys.

You May Like

error: Content is protected !!