साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में गला रेतकर डॉक्टर की बेरहमी से हत्या

admin

Doctor murdered during robbery bid in Delhi’s Jangpura

साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में गला रेतकर डॉक्टर योगेश चन्द्र पॉल की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Doctor murdered during robbery bid in Delhi’s Jangpura

The victim was identified as Dr Yogesh Chander Paul who also had a private clinic in the Jangpura area.

दिल्ली के जंगपुरा इलाके में 63 साल के डॉक्टर की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान योगेश चंद्र पॉल के रूप में हुई है. वह पेशे से जनरल फिजिशियन (डॉक्टर) थे. दिल्ली के पॉश इलाके में डॉक्टर की हत्या की जानकारी पुलिस को शुक्रवार शाम 6 बजकर 50 मिनट पर मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

पुलिस को डॉक्टर का शव जंगपुरा के सी ब्लॉक में घर की पहली मंजिल पर किचन में पड़ा हुआ मिला था. घटना स्थल पर मृतक डॉक्टर के हाथ पैर बंधे हुए थे और गला काटकर हत्या की गई थी. पुलिस को प्रथम दृष्ट्या में घर में लूट के बाद हत्या की वारदात का शक हो रहा है.

मृतक की पत्नी भी दिल्ली सरकार में हैं डॉक्टर

पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी नीना पॉल दिल्ली सरकार में डॉक्टर हैं. पुलिस को शक है कि 3 से 4 लोग घर में आए और लूट के चलते डॉक्टर की हत्या को अंजाम दिया है. लूट और हत्या की वारदात के समय बदमाशों ने डॉक्टर पॉल के डॉगी को कमरे में बंद कर दिया था. 63 वर्षीय डॉक्टर की हत्या के मामले में पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

पुलिस वारदात के संबंध में डॉक्टर की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जाफराबाद इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के जाफराबाद इलाके में शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे 34 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात जाफराबाद के गली नंबर 6, चौहान बांगर की है. मृतक युवक की पहचान नाजिम के रूप में हुई है. मृतक नाजिम पर दिल्ली और यूपी में हत्या, लूट और एनडीपीएस एक्ट समेत 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

मृतक पैरौल पर आया था बाहर

वह डकैती के मामले में दोषी करार दिया गया था. करीब एक महीने पहले पैरोल पर बाहर आया था. शुक्रवार शाम लगभग 7:30 बजे, नाजिम को गली नंबर 6, चौहान बांगर, जाफराबाद में कम से कम 3 लड़कों ने कई बार गोली मारी है. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मशहूर पंजाबी कवि-लेखक सुरजीत पातर का 79 साल की उम्र में निधन

Padma Shri recipient, Punjabi poet and writer Surjit Singh Patar passes away at 79
Padma Shri recipient, Punjabi poet and writer Surjit Singh Patar passes away at 79

You May Like

error: Content is protected !!