शर्मनाक | बच्चों के स्कूल बैग में मिले कंडोम, गर्भ निरोधक और सिगरेट

MediaIndiaLive

#Disgusting | Surprise school bag checks yield condoms, cigarettes in Bengaluru

#Disgusting | Surprise school bag checks yield condoms, cigarettes in Bengaluru
#Disgusting | Surprise school bag checks yield condoms, cigarettes in Bengaluru

#शर्मनाक | कर्नाटक के बेंगलुरु में स्कूल बैग्स की चेकिंग के दौरान हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां छात्रों के बैग से कंडोम के अलावा सिगरेट, लाइटर और गर्भ निरोधक जैसी चीजें पाई गईं। हालांकि यह चेकिंग इस बात को लेकर की जा रही थी कि कुछ छात्र बैग में सेलफोन छिपाकर ला रहे हैं।

#Disgusting | Surprise school bag checks yield condoms, cigarettes in Bengaluru

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में छात्रों के सेलफोन छिपाकर स्कूल में लाने की शिकायत मिली थी। जिस पर स्कूल बैग की जांच की गई। लेकिन इस दौरान जो वाकया निकलकर सामने आया उससे स्कूल प्रशासन के अधिकारी हैरान रह गए। दरअसल बैग चेकिंग के दौरान पाया गया कि कक्षा 8, 9 और 10 के छात्रों के बैग में कंडोम, गर्भ निरोधक, लाइटर, सिगरेट, व्हाइटनर जैसी चीजों के साथ ही नकदी मिली। कर्नाटक में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों से संबद्ध प्रबंधन (KAMS) ने स्कूलों से छात्रों के बैग की जांच शुरू करने को कहा था। जिसका परिणाम अप्रत्याशित देखने को मिला। जहां एक ओर कुछ स्कूलों ने इसको लेकर विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठकें बुलाईं। तो वहीं कुछ ने इस पर हैरानगी जताते हुए अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों के साथ इस पर मिल बैठकर बात करें।

निलंबन के बजाय परामर्श की सलाह

डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक- इस पूरे मामले को लेकर स्कूलों ने विचार करते हुए फैसला लिया कि छात्रों के निलंबन से इस समस्या का हल नहीं निकाला जा सकता है। जिसको लेकर स्कूलों ने अभिभावकों के साथ साझा बैठक की। नगरभावी स्थित एक स्कूल के प्रिंसिपल ने के मुताबिक ‘ जब बच्चों के व्यवहार में इस तरह का परिवर्तन देखने को मिला तो माता-पिता और हम सब समान रूप से हैरान थे। छात्रों में इस तरह की स्थिति पाए जाने पर स्कूलों ने इसे संभालने की सोंची। जिसके लिए स्कूलों ने अभिभावकों को नोटिस जारी किया। लेकिन यह नोटिस पहले की तरह होने की बजाय बिल्कुल अलग था। इसमें छात्रों को निलंबित करने के बजाय परामर्श की सिफारिश की गई। प्रिंसिपल ने कहा, ‘हालांकि हमारे स्कूलों में परामर्श सत्र होते हैं। हमने छात्रों के माता-पिता से कहा कि वे बाहर से भी बच्चों के लिए मदद लें और 10 दिनों तक की छुट्टी ले सकते हैं।’

स्टूडेंट्स के बैग में कंडोम और गर्भ निरोधक

वहीं एक दूसरे मामले में पाया गया कि दसवीं मे पढ़ने वाली छात्रा के बैग से कंडोम मिला। जब इस बारे में उससे सवाल किया गया तो छात्रा का जवाब था कि जहां वो ट्यूशन पढ़ने जाती है, वहां के लोग इसके लिए दोषी हैं। KAMS के महासचिव डी शशि कुमार का कहना था कि करीब 80 स्कूलों में चेकिंग की गई। उन्होंने कहा, ‘एक छात्र के बैग में गर्भनिरोधक आई-पिल थी। साथ ही पानी की बोतलों में शराब भी थी।’ कुमार का कहना था कि ‘हम छात्रों से जुड़ी इस समस्या से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’ कई एक मामलों में यह भी देखा गया कि कई छात्र को शिक्षकों और सहपाठियों को परेशान करने के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल और धमकाने का भी काम कर रहे हैं।

अभय अस्पताल के सलाहकार मनोचिकित्सक डॉ ए जगदीश ने डेक्कन हेराल्ड से बातचीत के दौरान कहा कि ‘माता-पिता की देखरेख पर जोर दें।’ एक मामले में मां ने अपने 14 साल के बेटे के जूतों की रैक से एक कंडोम रखा पाया। डॉक्टर की मानें तो कुछ बच्चे प्रयोग करना और ऐसी गतिविधियों में शामिल होना पसंद करते हैं। इसमें खासकर धूम्रपान, नशीली दवाओं की लत और विपरीत लिंग के साथ अत्यधिक सामाजिकता का होना जैसे कि इससे शारीरिक संपर्क का होना शामिल है। उन्होंने कहा, ‘ मेरी सलाह है कि माता-पिता बच्चों का मार्गदर्शन करें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अफगानिस्तान: धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट, करीब 10 छात्रों की मौत

Taliban official says at least 10 students killed in a bombing at a religious school in northern Afghanistan
Taliban official says at least 10 students killed in a bombing at a religious school in northern Afghanistan

You May Like

error: Content is protected !!