बिहार के जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडे ने कहा कि जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है।
‘Disagreement among kanwariyas’: 7 killed in stampede at temple in Bihar’s Jehanabad
बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर (वाणावार सिद्धेश्वर धाम) में मची भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कम से कम नौ लोग घायल बताए गए हैं।
राहत और बचाव का कार्य जारी
जहानाबाद जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने इसकी पुष्टि की है।जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने कहा, “जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए। हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है।”
सोमवार सुबह सूर्योदय के समय यह हादसा हुआ। मंदिर क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों और स्वयंसेवकों की मदद से राहत और बचाव का कार्य चल रहा है। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। हालात का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक
जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने कहा है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मंदिर पहुंच चुके हैं। वह हालात का जायजा ले रहे हैं। भगदड़ में सात लोगों की मौत हुई है। मृतकों और घायलों के कुछ परिजन पहुंच चुके हैं। उनसे बातचीत की जा रही है। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)