दिल्ली के महाराजा सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन की दीवार पर भी खालिस्तान समर्थक नारा लिखा हुआ मिला है। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक नारे को दीवार से मिटाया।
Delhi Metro stations defaced with ‘Khalistan Zindabad’ graffiti ahead of G20 Summit
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के 5 से ज्यादा मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर किसी ने खालिस्तानी समर्थक नारे लिख दिए। दीवारों पर लिखा था, ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान और खालिस्तान जिंदाबाद’। दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
दिल्ली के महाराजा सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन की दीवार पर भी खालिस्तान समर्थक नारा लिखा हुआ मिला है। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक नारे को दीवार से मिटाया। नीचे दिए गए लिंक में आप वीडियो देख सकते हैं।
दीवार पर खालिस्तानी समर्थक नारे किसने लिखा, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।