Delhi | Four bodies were found inside a house in the Dakshinpuri
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिन चार लोगों का शव एक ही घर से मिला है, उनमें से दो सगे भाई है.
Delhi | Four bodies were found inside a house in the Dakshinpuri
दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक घर से चार शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस के अनुसार चारों की मौत कैसे हुई इसकी फिलहाल जांच चल रही है. पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिन चार लोगों का शव एक ही घर से मिला है, उनमें से दो सगे भाई है. शवों की पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है. पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये पक्के तौर पर पता चल पाएगा कि आखिर चारों की मौत कैसे हुई हैं.
राजधानी दिल्ली में संदिग्ध हालत में शव मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ समय पहले भी न्यू अशोक नगर इलाके के कोंडली नपुल के पास 27 साल के इंटीरियर डिजाइनर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी . पुलिस का कहना था कि सलमान स्कूटी से जा रहा था और सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई, जबकि पीड़ित परिवार सलमान की हत्या का शक उसके दोस्त पर जता रहे थे.
मृतक सलमान के परिजनों ने बताया कि 27 वर्षीय सलमान पेशे से इंटीरियर डिजाइनर था और परिवार के साथ 32 ब्लॉक में रहते थे. सलमान के परिवार में मां-बाप दो भाई और एक बहन थी. सलमान सबसे बड़ा भाई था. सलमान की शादी हो चुकी थी. लेकिन 1 साल पहले उसकी पत्नी ने उसे तलाक ले लिया था, उसे एक बेटी है जो अपनी मां के साथ रहती है.
नासिक में बारिश के कारण गोदावरी नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात Maharashtra | Flood-like situation in Nashik after Godavari river overflows following rainfall in the area महाराष्ट्र के नासिक में भारी बारिश के चलते गोदावरी नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे […]