
दिल्ली में लाल किले के पास कार ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद के पुलवामा स्थित घर को सुरक्षा एजेंसियों ने IED से उड़ा दिया है।
Delhi Blast: Security forces blow up accused Doctor Umar’s Pulwama house with an IED
डिजिटल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुई कार बम विस्फोट की घटना में सुरक्षा एजेंसियों ने कठोर कदम उठाया है। मुख्य आरोपी आतंकी डॉ. उमर नबी के पुलवामा स्थित आवास को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि के दौरान की गई।
सोमवार रात लाल किले के पास हुए इस कार बम धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। उमर जिस हुंडई i20 कार को चला रहा था, उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी।
चरमपंथ की तरफ झुकाव
घटनास्थल से एकत्र किए गए डीएनए सैंपल, उमर की मां से लिए गए नमूनों से मैच होने के बाद उसकी पहचान पक्की हो गई। बताया जाता है कि उमर नबी अपने दायरे में एक शिक्षित और सक्षम प्रोफेशनल के रूप में जाना जाता था, लेकिन पिछले दो वर्षों में वह चरमपंथ की ओर झुक गया था।




