पुलिस के अनुसार दो गुटों के बीच यह गैंगवार शुक्रवार शाम 5 बजे हुआ है. गैंगवार किस वजह से हुई और घटना के समय आरोपियों के पास हथियार कहां से आए, इसकी फिलहाल जांच की जा रही है.
Delhi | A miscreant, Prince Tewatiya, was found dead in jail 3 of Tihar jail after a knife fight broke out between miscreants
Delhi | A miscreant, Prince Tewatiya, was found dead in jail 3 of Tihar jail after a knife fight broke out between miscreants. Allegations have been levelled against Rohit Chaudhary gang. Three other miscreants were also injured. Deceased’s body was taken to DDU hospital: Prison
दिल्ली के तिहाड़ जेल में हुए गैंगवार में प्रिंस तेवतिया नाम के एक गैंगस्टर की मौत की खबर आ रही है. पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल के जेल नंबर 3 में ये गैंगवार हुई है. इस गैंगवार में जेल के अंदर बंद 5 कैदियों के घायल होने की सूचना है. दो गुटों के बीच हुए गैंगवार की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन इस घटना में घायल कैदियों को दीन दयान उपाध्याय अस्पताल लेकर गई. जहां फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है.
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में प्रिंस तेवतिया नाम के एक गैंगस्टर की हत्या कर दी गई. प्रिंस पर आरोपियों ने ताबड़तोड़ 5 से 7 बार चाकू से हमला किया था. इस हमले में प्रिंस बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे बाद में आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस के अनुसार दो गुटों के बीच यह गैंगवार शुक्रवार शाम 5 बजे हुआ है. गैंगवार किस वजह से हुई और घटना के समय आरोपियों के पास हथियार कहां से आए, इसकी फिलहाल जांच की जा रही है.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले इस जेल में गैंगवार की घटनाएं हो चुकी हैं. कुछ साल पहले भी यहां हुए एक गैंगवार में तिहाड़ जेल के आठ स्टाफ भी घायल हुए थे. जिसमें एक डिप्टी जेलर भी बताया जा रहा था. सभी घायलों को इलाज के लिए दीन दयाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. ये गैंगवार तब शुरू हुई थी जब डिस्पेंसरी से तीन कैदियों को दिखाकर लाया जा रहा था.
ठीक इसी समय दूसरे गुट के तीन कैदियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में दोनों गुटों की तरफ से नुकीली हथियार और ईटें चली थीं. इनको छुड़ाने के लिए जेल के स्टाफ को काफी मशक्कत करनी पड़ी. गैंगवार में गंभीर रूप से घायल कैदी ईश्वर की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरी कैदी अनिल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
https://whyride.info/ – whyride
It’s impressive that you are getting thoughts from this article as well as from our dialogue made at this time.
pbase.com