दिल्ली का जाफराबाद गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा, 4 घायल

MediaIndiaLive

Delhi | 4 people injured in a firing incident by unidentified people in Jaffrabad area

Delhi | 4 people injured in a firing incident by unidentified people in Jaffrabad area
Delhi | 4 people injured in a firing incident by unidentified people in Jaffrabad area

दिल्ली का जाफराबाद इलाका मंगलवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. गोलीबारी की इस घटना में दो भाई समेत चार लोग घायल हो गए

Delhi | 4 people injured in a firing incident by unidentified people in Jaffrabad area

दिल्ली का जाफराबाद गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। गोलीबारी की घटना में दो भाई समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, मंगलवार रात करीब 9 बजे जाफराबाद की गली नंबर-38 में दो गुटों में फायरिंग हुई थी. फायरिंग की इस घटना में समीर खोपड़, अब्दुल हुसैन, अरबाज और हमजा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया कि समीर, अरबाज और हमजा का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड है. इनके द्वारा की गई फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.

सीसीटीवी फुटेज में है कि बदमाश एक-दूसरे पर फायरिंग कर रहे हैं. पुलिस ने गैंगवार की आशंका जताई है. पुलिस का कहना है कि सभी घायलों जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. जल्द ही उनके बयान दर्ज किए जाएंगे, ताकि पता चल सके कि फायरिंग किस वजह से की गई है.

वहीं घायल दो सगे भाइयों की मां शायरा बानो ने बताया कि बदमाशों ने मेरे दो बेटों को गोली मार दी. उनकी किसी से कोई लड़ाई नहीं थी. घटना के समय मैं घर के अंदर थी. इस वजह से मैंने किसी को नहीं देखा.

पीड़ित युवकों की मां सायरा बानू ने बताया कि वह बेटों के लिए खाना बना रही थी. इसी बीच पड़ोस का लड़का घर आया और बताया कि आपके बेटों को किसी ने गोली मार दी है. जब तक हम लोग घटनास्थल पर पहुंचते पुलिस वहां पहुंच चुकी थी. पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा के झज्जर में आया 2.5 तीव्रता का भूकंप

Earthquake of magnitude 2.5 hits Haryana's Jhajjar
4.4 magnitude earthquake hits Sikkim, tremors felt in northern West Bengal

You May Like

error: Content is protected !!