फरीदाबाद के सूरजकुंड के वन क्षेत्र में सूटकेस में लाश मिलने से हड़कंप

MediaIndiaLive 3

Decomposed torso found in suitcase in Faridabad

Decomposed torso found in suitcase in Faridabad
Decomposed torso found in suitcase in Faridabad

फरीदाबाद के सूरजकुंड के एक वन क्षेत्र में एक सूटकेस में लाश मिली है। पुलिस के मुताबिक, शव के ऊपर का हिस्सा गायब है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी व्यक्ति की हत्या कहीं और की गई है और शव का एक हिस्सा यहां फेंका गया है ताकि उसकी शिनाख्त न हो पाए।

Decomposed torso found in suitcase in Faridabad

फरीदाबाद के सूरजकुंड पाली रोड पर स्थित जंगल में गुरुवार को सूटकेस में एक शव मिलने से सनसनी मच गई है। सूचना मिलने पर सूरजकुंड थाना एसएचओ सहित आसपास के चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टि सूटकेश में महिला के अवशेष हैं और इस शव की कई महीने पहले यहां फेंका गया होगा क्योंकि यह पूरी तरह से सड़-गल चुकी है।

छानबीन में आस-पास से मिले महिला के कपड़े

छानबीन में पुलिस को सूटकेस के आस पास से महिला के कपड़े बरामद हुए हैं। शव के ऊपर का हिस्सा गायब है और कमर के नीचे का ही हिस्सा मिला है।

युवक ने दुर्गंध आने पर पुलिस को दी जानकारी

जगंलों में गया एक युवक दुर्गंध के कारण कंकाल के पास पंहुचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर कंकाल कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बेरहमी से काटा गया शव

पुलिस का कहना है कि कातिल ने शव को बेरहमी से काटकर टुकड़ों में बांट दिया है। बता दें कि दिल्ली में पहले से ही श्रद्धा का मामला अभी अनसुलझा है। ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि यह शव के टुकड़े कहीं उसी के तो नहीं।

कहीं आफताब ने तो नहीं फेंकी ये ट्रोली

थाना सूरजकुंड प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया दोपहर करीब साढे बाहर बजे उन्हे सूचना मिली कि सूरजकुंड पाली रोड पर एक नीले रंग का ट्राली बैग में कंकाल पड़ा हुआ है। उन्होने मौके पर आकर देखा किसी ने मानव कंकाल फेक रखा है। प्रथम दृष्टया शव महिला का प्रतीत हो रहा है। आशंका है दिल्ली महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्या कांड के कुछ हिस्से आरोपी ने यहां फेंक दिए हों। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

3 thoughts on “फरीदाबाद के सूरजकुंड के वन क्षेत्र में सूटकेस में लाश मिलने से हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यस बैंक 466 करोड़ घोटाले में राणा कपूर को मिली जमानत

Rana Kapoor got bail in Yes Bank scam, was arrested in 466 crore money laundering case
Rana Kapoor got bail in Yes Bank scam, was arrested in 466 crore money laundering case

You May Like

error: Content is protected !!