पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान ऑटो चालक विश्वजित मंडल (26) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है। नोएडा पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Dead body of auto driver found hanging from tree in Noida, adjacent to Delhi, family alleges murder
दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 94 मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी मच गई। मेट्रो स्टेशन के पास युवक का शव पेड़ से लटका देख वहां से गुजरने वाले लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान ऑटो चालक विश्वजित मंडल (26) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है। युवक के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। इन सभी एंगल पर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
नोएडा पुलिस ने कहा है कि शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन, सुसाइड का स्पष्ट कारण नहीं पता चल सका। बताया गया कि युवक काफी दिनों से परेशान था। विश्वजित नोएडा के सेक्टर-9 में रहता था और ऑटो चलाता था।