झांसी के सपरार बांध में मिले एक के बाद एक 3 लड़कियों के शव, हड़कम्प
Dead bodies of 3 girls found one after the other in Saparar dam of Jhansi, stir
झांसी: थाना मऊरानीपुर क्षेत्र के कुरैचा बांध (सपरार बांध) में एक के बाद एक तीन अज्ञात लड़कियों के शव मिलने से हड़कम्प मच गया।
सूचना पर मऊरानीपुर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे सीओ मऊरानीपुर ने सीमा से सटे मप्र के जिले टीकमगढ़ पर भी संदेह जताया है। फिलहाल शवों का पंचनामा भरकर उनकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया गया कि शाम करीब 4 बजे सूचना मिली थी कि सपरार बांध में 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव उतरा रहा है। इस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पंचनामा भरकर पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में लगी थी। तभी पुलिस को देर शाम सूचना मिली कि बांध में दो शव उतरा रहे है। जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस और पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सपरार बांध पर एक के बाद एक मिले 3 लड़कियों के शव मिलने से मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकालने में जुट गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि लड़कियों की हत्या है या आत्महत्या।
इस सम्बंध में सीओ अरुण चौरसिया ने बताया कि एक के बाद एक तीन लड़कियों के शव प्राप्त हुए हैं। इनमें से एक कि उम्र 25 वर्ष, दूसरी की 19 व तीसरी लड़की की उम्र करीब 18 वर्ष है। मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपरार बांध में प्रदेश की सीमा से सटे मप्र के टीकमगढ़ जिले से भी पानी आता है। उन्होंने शव मप्र के होने का भी संदेह जताया।