शर्मनाक: चीटिंग के शक में टीचर ने उतरवाये कपड़े, घर जाकर दलित छात्रा ने खुद को लगा ली आग, मौत

MediaIndiaLive

Dalit student who set herself on fire died teacher remove her clothes on cheating suspicion

शर्मनाक: चीटिंग के शक में टीचर ने उतरवाये कपड़े, घर जाकर दलित छात्रा ने खुद को लगा ली आग, मौत

Dalit student who set herself on fire died teacher remove her clothes on cheating suspicion

झारखंड के जमशेदपुर में 9वीं क्लास की छात्रा ने खुद पर केरोसीन छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की. बुरी तरह झुलसी छात्रा को गंभीर स्थिति में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया

डॉक्टरों के मुताबिक, छात्रा के शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

छात्रा का घर छायानगर बस्ती में है. जबकि उसका स्कूल साकची थाना क्षेत्र में है. परीक्षा के बाद छात्रा घर गई और शुक्रवार की शाम 5 बजे खुद को आग लगा ली. आरोप है कि स्कूल में परीक्षा के दौरान एक टीचर ने नकल के शक में छात्रा के कपड़े उतरवाए थे.

इस घटना से नाराज परिजन और गांव वालों ने टीएमएच पहुंचकर हंगामा किया. उन्होंने शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की है.

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने टीएमएच पहुंचकर छात्रा का बयान लिया है. छात्रा ने बताया कि क्लास में मैडम ने सभी के सामने कपड़े उतरवाए और पिटाई की, जिससे आहत होकर उसने खुद को आग लगाई. छात्रा ने कहा कि वह परीक्षा में नकल नहीं कर रही थी.

वहीं, स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि मुझे जानकारी मिली थी कि छात्रा नकल कर रही थी. उसको इस दौरान सिर्फ डांटा गया था. प्रिंसिपल ने कहा कि छात्रा के कपड़े उतरवाने को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

वहीं, पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी शुक्रवार को परीक्षा देकर घर लौटी. वह काफी परेशान थी. फिर उसने स्कूल ड्रेस में ही खुद पर केरोसीन तेल छिड़का और आग लगा ली. गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. परिजनों ने बताया कि कपड़े उतरवाने की बात उन्हें पीड़िता की सहेली ने बताई थी.

घटना को लेकर परिजनों और लोगों में गुस्सा है. वे लोग शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच सीतारामडेरा थाना पुलिस कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली पुलिस की करतूत दो कॉन्स्टेबलों ने सेल्स टैक्स एजेंट को किया अगवा, डेढ़ लाख की फिरौती लेकर छोड़ा

Two constables of Delhi Police kidnapped a sales tax agent, release after a ransom of 1.5 lakh
error: Content is protected !!