मैनपुरी में चचेरे भाई ने रेप पीड़िता गर्भवती को जिंदा जलाया, मौत

MediaIndiaLive

Cousin burnt alive rape victim pregnant in Mainpuri, died during treatment

Cousin burnt alive rape victim pregnant in Mainpuri, died during treatment
Cousin burnt alive rape victim pregnant in Mainpuri, died during treatment

मैनपुरी में चचेरे भाई ने रेप पीड़िता गर्भवती को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

मैनपुरी में चचेरे भाई ने रेप पीड़िता गर्भवती को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

Cousin burnt alive rape victim pregnant in Mainpuri, died during treatment

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिंदा जलाई गई गर्भवती रेप पीड़िता की सोमवार को मौत हो गई. आरोपियों ने 6 अक्टूबर को पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी थी. गंभीर हालत में इलाज के लिए लड़की को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पुलिस ने इस मामले में रेप के आरोपी चचेरे भाई और उसकी मां को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. आरोपी की बहन पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. पीड़िता की मां का आरोप है कि जेठानी के लड़के ने करीब तीन माह पहले लड़की के साथ दुष्कर्म किया था. इसके साथ ही यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

पंचायत में कराया था समझौता

जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई, तो परिजन को घटना के बारे में पता चला. लड़की से उसकी मां ने पूछा, तो उसने पूरी बात बता दी. लड़की की मां ने कार्रवाई की बात कही, तो आरोपी पक्ष ने पंचायत कर समझौता करवाया. तय हुआ था कि लड़की का अबॉर्शन करवाकर उसकी शादी करवा देंगे. इसका पूरा खर्च आरोपी के परिजन करेंगे.

मां पीड़िता को साथ ले गई थी आरोपी की

इसके बाद 6 अक्टूबर को आरोपी की मां पीड़िता को अपने साथ ले गई. रात में पेट्रोल. डालकर लड़की को जिंदा जला दिया. घटना में लड़की बुरी तरह जल गई थी. उसे गंभीर हालत में मैनपुरी जिला चिकित्सालय भेजा गया. वहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया. सैफई में इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई.

पुलिस ने दर्ज किया पॉक्सो एक्ट में केस

पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत के आधार आरोपी, उसकी मां और बहन के खिलाफ धारा 307, 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी और उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया, “एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी जेठानी के लड़के ने बेटी के साथ दुराचार किया था. इसके बाद उसे पेट्रोल डालकर जला दिया. बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई की जा रही है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलकिस बानो केस: दरिंदों की रिहाई को केंद्र ने दी थी मंजूरी, गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

Centre Approved Bilkis Bano Rapists' Release Within 2 Weeks: Court Document
SC to form bench to hear Bilkis Bano's plea against release of convicts

You May Like

error: Content is protected !!