केरल की कोर्ट से नायर हत्याकांड में RSS के 11 कार्यकर्ताओं को उम्रकैद

MediaIndiaLive

Court sentences 11 RSS workers to RI for life for Narayanan Nair’s murder

Court sentences 11 RSS workers to RI for life for Narayanan Nair’s murder
Court sentences 11 RSS workers to RI for life for Narayanan Nair’s murder

नेय्याट्टिनकरा अतिरिक्त सत्र अदालत ने सजा का ऐलान करते हुए दोषियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Court sentences 11 RSS workers to RI for life for Narayanan Nair’s murder

केरल की नेय्याट्टिनकरा अतिरिक्त सत्र अदालत ने 2013 में हुई अनावूर नारायणन नायर की हत्या के मामले में आरएसएस के 11 कार्यकर्ताओं को उम्रकैद की सजा सुनाई है। नारायणन नायर का मर्डर उनके परिवार के सामने की गई थी। हत्या के 9 साल बाद अदालत ने सजा का ऐलान किया।

नेय्याट्टिनकरा अतिरिक्त सत्र अदालत ने सजा का ऐलान करते हुए दोषियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सजा के ऐलान से पहले अदालत में सभी आरोपी एक जैसे कपड़े और एक जैसी हेयर स्टाइल में पहुंचे थे। गवाहों को भ्रमित करने के लिए गंजे सिर वाले लोगों के जैसे विग लगा दिए गए थे। सजा का ऐलान 11 नवंबर को हुआ था, लेकिन अदालत का विस्तृत आदेश फिलहाल उपलब्ध नहीं हो सका है।

ये है पूरा मामला:

5 नवंबर 2013 में को नायर नायर के बेटे शिवप्रसाद पर हमला करने के लिए आरएसएस कार्यकर्ता उनके घर में घुस गए थे। उस समय शिव प्रसाद सीपीएम (CPM) की छात्र विंग शाखा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया या एसएफआई (SFI) के क्षेत्र सचिव थे। हमले के दौरान शिव प्रसाद के पिता नायर द्वारा बीच-बचाव करने पर हमलावरों ने नायर की हत्या कर दी थी। नायर का मर्डर उनकी पत्नी और दो बेटों के सामने ही कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रद्धा हत्याकांड: पिता को "लव जिहाद" का शक, आफताब को फाँसी देने की माँग

Shraddha murder case: Father suspects "love jihad" angle, demands death penalty for Aftab
Shraddha Walkar case: Aftab Poonawala charged with murder, disappearance of evidence

You May Like

error: Content is protected !!