बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ POCSO एक्ट का केस बंद

admin
Court accepts closure report filed by Police in the POCSO case filed against Bhushan Singh
Court accepts closure report filed by Police in the POCSO case filed against Bhushan Singh

दिल्ली की एक अदालत ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज पोक्सो मामले में पुलिस द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली है।

Court accepts closure report filed by Police in the POCSO case filed against Bhushan Singh

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को दिल्ली पुलिस की उस ‘क्लोजर रिपोर्ट’ को स्वीकार कर लिया जिसमें भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक पहलवान (जब वह अवयस्क थी) द्वारा दायर पॉक्सो मामले को रद्द करने की मांग की गई थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गोमती मनोचा ने कहा, ‘‘मामले को रद्द करना स्वीकार किया गया।’’

चैंबर के भीतर एक अगस्त 2023 को कार्यवाही के दौरान, ‘नाबालिग’ ने न्यायाधीश से कहा था कि वह मामले में दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट है और ‘क्लोजर रिपोर्ट ’का विरोध नहीं करती है। दिल्ली पुलिस ने 15 जून 2023 को लड़की से जुड़े मामले को रद्द करने की मांग करते हुए रिपोर्ट दायर की थी, जब उसके पिता ने जांच के बीच में चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा था कि उसने लड़की के साथ कथित अन्याय का बदला लेने के लिए बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत की थी।

दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के मामले को हटाने की सिफारिश की थी लेकिन छह महिला पहलवानों द्वारा दर्ज एक अलग मामले में उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप में मामला जारी है।

पुलिस ने नाबालिग पहलवान से जुड़ी शिकायत को रद्द करने की सिफारिश करते हुए कहा था कि कोई ठोस सबूत नहीं मिला। पॉक्सो अधिनियम में न्यूनतम तीन साल की कैद का प्रावधान है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि मामला किस धारा के तहत दर्ज किया गया है। पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण ने आरोपों से लगातार इनकार किया है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार के सारण में बेलगाम बदमाशों का आतंक, बाइक सवार हमलावरों ने दो लोगों की गोली मारकर की हत्या

पुलिस ने एक बयान में बताया कि मुफ्फसील थाने को सूचना मिली कि पुराने बीएसएनएल कार्यालय के पास दो लोगों को बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है। 2 shot dead by bike-borne assailants in Bihar’s Saran बिहार के सारण जिले में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने दो […]
2 shot dead by bike-borne assailants in Bihar's Saran

You May Like

error: Content is protected !!