घटना को लेकर आसपास तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि दो की पहले हत्या की गई और उसके बाद फांसी के फंदे पर लटक कर परिवार के किसी एक सदस्य ने आत्महत्या कर ली है। यह भी कहा जा रहा है कि किसी विवाद में तीनों की हत्या की गई है।
Couple, teenage son found hanging at home in Gwalior
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक परिवार के तीन सदस्यों के शव घर में फांसी के फंदे से लटके मिले हैं। मृतकों में पति-पत्नी और उनका बेटा शामिल है। पुलिस को घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से इस घटना की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली इलाके के एक मकान में जितेंद्र, उनकी पत्नी त्रिवेणी और बेटे अचल के शव रविवार की सुबह फांसी के फंदे से लटके हुए मिले। बीते दो दिनों से उनके मकान के दरवाजे बंद थे और मकान से दुर्गंध आने पर ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान के अंदर जाकर देखा तो पति-पत्नी और बेटे तीनों के शव फांसी के फंदे से लटके हुए मिले। पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मकान की सघन तलाशी ली। पुलिस को वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है। इस घटना को लेकर आसपास तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि तीनों की पहले हत्या की गई होगी और उसके बाद फांसी के फंदे पर लटक कर परिवार के किसी एक सदस्य ने आत्महत्या कर ली है। यह भी कहा जा रहा है कि किसी विवाद में तीनों की हत्या की गई है।