ओडिशा के क्योंझर जिले से एक झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति-पत्नी की हत्या जादू टोना करने के शक में कर दी गयी है. पुलिस ने बताया कि शव रविवार सुबह दैतारी थाना क्षेत्र के रसूल झुमुकीपतिया साही गांव में उनके घर के बाहर मिले हैं.
Couple killed over sorcery suspicion in Odisha
ओडिशा के क्योंझर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जादू टोना करने के संदेह में पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने दावा किया है कि 45 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी की हत्या जादू टोना के शक में की गयी है. पुलिस के अनुसार उनके खून से लथपथ शव रविवार सुबह दैतारी थाना क्षेत्र के रसूल झुमुकीपतिया साही गांव में उनके घर के बाहर मिले हैं.
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार क्योंझर के पुलिस अधीक्षक (SP) मित्रभानु
महापात्रा ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या के पीछे जादू टोना करने का संदेह था. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. महापात्रा ने बताया कि आगे की जांच चल रही है.
मृतक दंपति की बेटी सिंगो ने बताया कि शनिवार की रात उसके पिता बहदा मुर्मू और उनकी 35 वर्षीय पत्नी धानी अपने कमरे के बाहर सो रहे थे और सिंगो अंदर एक कमरे में सो रही थी. सिंगो ने बताया कि चीख सुनकर वह बाहर आई और देखा कि उसके माता-पिता खून से लथपथ पड़े थे. इसके बाद उसने अपने चाचा मरांडी को फोन किया और घटना की जानकारी दी.
सिंगो के चाचा मरांडी ने घटना के बारे में कहा कि मुझे सिंगो ने रात लगभग साढ़े 12 बजे फोन किया. मैं अपने बड़े बेटे के साथ मोटरसाइकिल से गांव पहुंचा. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. घटना के बाद मृतक दंपति की बेटी सिंगो सदमे में है. वहीं आस-पास के लोग इस घटना को सुनकर हैरान हैं.
वहीं एक अन्य घटना में कटक जिले के ग्रामीण इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या की कर दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार चार बदमाशों ने दंपति के घर का दरवाजा खटखटाया और चाकू और भुजली लेकर अंदर घुस गए. जब 69 वर्षीय हृषिकेश मुदुली ने इसका विरोध किया तो उन पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. घटना बीते गुरुवार की है.


