CM आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात सिपाही की गोली लगने से संदिग्ध मौत

MediaIndiaLive

Cop In CM Adityanath’s Security Detail Shoots Himself In Head: Police

Cop In CM Adityanath's Security Detail Shoots Himself In Head: Police
Cop In CM Adityanath’s Security Detail Shoots Himself In Head: Police

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मुख्य मंत्री आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात सिपाही की गोली लगने से मौत

Cop In CM Adityanath’s Security Detail Shoots Himself In Head: Police

मुख्य मंत्री की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल की उसके ही घर में संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे मसौली थाना क्षेत्र में ग्रीन गार्डेन सिटी में स्थित सिपाही के आवास पर हुई। देर रात पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे थे। एसपी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि पिस्टल की सफाई करते वक्त गोली चलने की संभावना है। हर पहलू की जांच की जा रही है।

अयोध्या जिले के इनायतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कदमपुर निवासी वेदप्रकाश यादव के पुत्र संदीप यादव (35) पुलिस विभाग में हेडकांस्टेबल थे और पिछले पांच साल से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात थेे। संदीप ने कुछ साल पहले मसौली थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे के बगल स्थित ग्रीन गार्डेन सिटी में अपना मकान बनवाया था और यहीं पर उनकी पत्नी निशा व आठ साल की पुत्री अर्पिता रहती है। मकान में कुछ किरायेदार भी रहते हैं।

शुक्रवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे संदीप लखनऊ से अपने मकान पर पहुंचे। शाम करीब सात बजे अचानक गोली चली तो आसपास के लोग भी चौंक पड़े। पत्नी निशा के रोने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मकान के कमरे में पहुंची तो संदीप लहूलुहान पड़ा था। गोली उनके माथे में लगी थी। आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश हुई मगर मौत हो चुकी थी।

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। मसौली थाने के साथ शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसपी भी पहुंचे। संदीप के हाथों में कारतूस था जबकि पास में ही पिस्टल व मैगजीन पड़ी थी। पुलिस ने इसकी सूचना अयोध्या में रहने वाले परिजनों को दी। देर रात पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा रहा। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि, पिस्टल की सफाई करते वक्त गोली चलने की संभावना है। हर पहलू की जांच की जा रही है। संदीप पिछले पांच साल से सीएम की सुरक्षा में तैनात था।

पनीर लेकर घर पहुंचा था संदीप

लखनऊ से घर पहुंचे संदीप अपने साथ पनीर लेकर पहुंचा था। उसने अपनी बेटी अर्पिता को दुलराया और पत्नी ने पनीर की डिश बनाने को कहा। पत्नी के अनुसार वह बरतन साफ कर रही थी इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई। पति की अचानक हुई मौत से निशा बेसुध थी। महिला पुलिसकर्मी उसे ढाढस बंधाने में लगे थे। बताते है कि संदीप सुबह जल्दी लखनऊ जाने की बात भी कह रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बंगाल में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर पथराव, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

Stones pelted at Union minister’s convoy in Bengal, police fired tear gas shells
Stones pelted at Union minister’s convoy in Bengal, police fired tear gas shells

You May Like

error: Content is protected !!