पटना के डाक बंगला चौराहा सहित कई इलाकों में धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर लगाए गए पोस्टर देर रात इनमें से कई पोस्टरों में उनके चेहरे पर कालिख पोत दी गई हैं।
Controversy over Dhirendra Shastri deepened, soot was smeared on the poster in Patna, written- 420
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना दौरे को लेकर जारी सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है। RJD जहां शास्त्री के विरोध में खड़ी नजर आ रही है, वहीं BJP के नेता उनकी कथा में शामिल होकर उनके समर्थन में उतर गए हैं। BJP के नेता उनकी दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। इस बीच, पटना में लगे उनके पोस्टर पर कालिख पोतने और विवादित शब्द लिखे जाने की घटना सामने आई है।
यह भी पढ़ें…बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर उदयपुर में भड़काऊ बयान देने पर मामला दर्ज![]()
पटना के डाक बंगला चौराहा सहित कई इलाकों में धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर उनके स्वागत में पोस्टर चस्पा किए गए हैं। मंगलवार की देर रात इनमें से कई पोस्टरों में उनके चेहरे पर कालिख पोत दी गई हैं। पोस्टरों पर 420 और चोर लिखा गया है। सूत्र के मुताबिक यह काम रात के अंधेरे में असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया है। अब इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स स्प्रे प्रेंट से बाबा के पोस्टर पर कालिख पोतता नजर आ रहा है। इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर्स फाड़ने की घटना घटी थी।
यह भी पढ़ें… बागेश्वर धाम में बच्ची की मौत पर आयोग ने डीएम-एसपी से तलब की रिपोर्ट![]()
यह भी पढ़ें… बिहार में धीरेंद्र शास्त्री पर मुकदमा, हिंदू धर्मावलंबियों की भावना आहत करने का आरोप![]()
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों पटना में हैं। नौबतपुर इलाके में उनकी हनुमंत कथा चल रही है, जिसे सुनने के लिए प्रतिदिन लाखों लोग जुट रहे हैं। बुधवार को कथा का अंतिम दिन है। बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को धीरेंद्र शास्त्री पर बिहारियों को गाली देने का आरोप लगाया था। मंत्री ने कहा था, कि बाबा बिहारियों को गाली देने का काम कर रहे हैं। उनके पटना आगमन का भी राजद के कई नेताओं ने विरोध किया था।




