मध्य प्रदेशः उज्जैन में फिर भड़की हिंसा, दो गुटों के बीच झड़प, भीड़ ने बसों में की आगजनी, दुकानों में तोड़फोड़ और पथराव

admin

Clash Breaks Out Near Ujjain: 11 Buses Vandalised, Shops Damaged

Clash Breaks Out Near Ujjain: 11 Buses Vandalised, Shops Damaged
Clash Breaks Out Near Ujjain: 11 Buses Vandalised, Shops Damaged

पूरा विवाद 22 जनवरी की रात एक बस को रास्ता देने को लेकर हुए मामूली झगड़े से शुरू हुआ था। देखते ही देखते यह विवाद दो समुदायों के बीच तनाव में बदल गया, जिसके बाद पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आईं। शुक्रवार को हालात और बिगड़ गए।

Clash Breaks Out Near Ujjain: 11 Buses Vandalised, Shops Damaged

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के तराना कस्बे में एक दिन पहले एक बस को रास्ता देने को लेकर शुरू हुए झगड़े के कारण शुक्रवार को एक बार फिर तनाव फैल गया। दोपहर बाद भीड़ ने कई बसों में आग लगा दी, दुकानों में तोड़फोड़ की और कई जगहों पर पथराव किया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह पूरा विवाद 22 जनवरी की रात एक बस को रास्ता देने को लेकर हुए मामूली झगड़े से शुरू हुआ था। देखते ही देखते यह विवाद दो समुदायों के बीच तनाव में बदल गया, जिसके बाद पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आईं। शुक्रवार को हालात और बिगड़ गए, जब अज्ञात उपद्रवियों ने कई बसों में तोड़फोड़ की और दो बसों में आग लगा दी और पथराव कर दहशत फैला दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले में छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। एसपी शर्मा के अनुसार, यह घटना सोहेल ठाकुर नामक युवक पर हुए हमले से जुड़ी है, जिसे पीछे से कुछ युवकों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद उसे इलाज के लिए उज्जैन रेफर किया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एसपी शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सप्पन मिर्जा, इशान मिर्जा, शादाब उर्फ इडली, सलमान मिर्जा, रिजवान मिर्जा और नावेद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार अन्य से पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले भी तराना तहसील में वीएचपी-बजरंग दल के एक कार्यकर्ता पर हमले के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया था। प्रदर्शनकारियों ने बस स्टैंड पर खड़ी करीब एक दर्जन बसों में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया। तनाव को देखते हुए शुक्रवार को बाजार बंद रहे और संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस गश्त की गई। शुक्रवार सुबह हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर तराना थाने का घेराव किया और आरोपियों के घर गिराने तथा उन्हें जुलूस में घुमाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने थाने के बाहर धरना दिया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के समझाने के बावजूद प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे।

पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है और सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है, जिससे आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आगजनी और तनाव के दृश्य दिखाई दे रहे हैं, हालांकि इनकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं की गई है। बसंत पंचमी और शुक्रवार एक साथ होने के कारण एहतियात के तौर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। मौके पर एसटीएफ की एक कंपनी और करीब 300 पुलिसकर्मी तैनात हैं। प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक्टर-प्रोड्यूसर KRK 27 जनवरी तक हिरासत में

Actor-producer Kamaal R Khan produced before a Bandra Court in Mumbai. The Court has sent him to Police custody till January 27
Actor-producer Kamaal R Khan produced before a Bandra Court in Mumbai. The Court has sent him to Police custody till January 27

You May Like

error: Content is protected !!