सागर धनखड़ हत्याकांड: पहलवान सुशील कुमार समेत 18 पर आरोप तय
Charges framed against 18 people including wrestler Sushil Kumar, case will run like this in Sagar Dhankhar murder case
A Delhi Court frames charges u/s of murder, attempt to murder, rioting, unlawful assembly & other sections incl criminal conspiracy against Olympian Sushil Kumar & 17 others in junior wrestler Sagar Dhankar murder case. Court has also framed charges against 2 absconding accused
दिल्ली: इस वक्त देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है. दरअसल दिल्ली की एक अदालत ने जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में ओलंपियन सुशील कुमार और 17 अन्य के खिलाफ कई धाराओं के तहत आरोप तय किए गए हैं
मिली जानकारी के अनुसार सुशील समेत `18 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा, गैरकानूनी विधानसभा और अन्य धाराओं के तहत आपराधिक साजिश रचने के आरोप तय हुये हैं. वहीं कोर्ट ने 2 फरार आरोपियों के खिलाफ भी आरोप तय किए हैं.
जानें पूरा मामला
बता दें कि 4 मई 2021 को छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली में सोनीपत के रहने वाले सागर धनखड़ नामक पहलवान की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस पूरे मामले में एक वीडियो सामने आया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पहलवान सुशील कुमार और उनके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर सुशील कुमार व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल इस मामले की सुनवाई दिल्ली कोर्ट में चल रही है