देहरादून: फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज के आधार पर 40वीं वाहिनी पीएसी में भर्ती होने का मामला सामने आया है। उप सेनानायक की जांच में इस बात का खुलासा होने पर आरोपी के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में केस दर्ज कराया गया है।
फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज के आधार पर 40वीं वाहिनी पीएसी में भर्ती होने का मामला सामने आया है। उप सेनानायक की जांच में इस बात का खुलासा होने पर आरोपी के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रानीपुर क्षेत्र में 40वीं वाहिनी का कैंपस है।
वाहिनी की प्रधान लिपिक चरनजीत कौर ने कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में नियुक्त रहे मुख्य आरक्षी दलजीत सिंह के खिलाफ संतोख सिंह, निवासी गांव हसदेवपुर पथरी ने अधिकारियों को शिकायत की थी। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि आरोपी दलजीत सिंह के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
https://whyride.info/ – whyride
whyride
Yalniz veb saytin unvanini mobil cihaz vasitesile daxil etmelisiniz ve pinup Casino-nu yuklemelisiniz.
microlearning.org