हिमाचल: सोलन में कार पार्क करते हुए नियंत्रण खो बैठी महिला, खाई में गिरी गाड़ी

admin

Car Falls Off And Lands 30 Feet Below In Himachal’s Solan

हिमाचल: सोलन में कार पार्क करते हुए नियंत्रण खो बैठी महिला,, 30 फीट खाई में गिरी गाड़ी

Car Falls Off And Lands 30 Feet Below In Himachal’s Solan

हिमाचल प्रदेश के सोलन में सोमवार सुबह एक महिला ड्राइवर की कार 30 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जब वह गाड़ी को पार्क करते समय पीछे कर रही थी. सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में महिला को कार पार्क करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है.

पार्किंग करते वक्त महिला अपना नियंत्रण खो बैठी और कार सीधे 30 फीट नीचे ग्राउंड पर जा गिरी. दुर्घटना में कार सवार महिला को चोटे आई है.

यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. घटना सोलन शहर के पावर हाउस रोड की है. इस हादसे में कार सवार एक महिला को चोट आई है.

कार पार्क कर रही थी महिला

जानकारी के अनुसार सुबह सोलन स्थित पावर हाउस रोड पर महिला अपने दुकान जाने के लिए कार से पहुंची और कार को पार्किंग करने लगी. इस दौरान महिला कार पर अपना कंट्रोल खो बैठी और कार पार्किंग वाली जगह के किनारे 30 फीट नीचे ग्राउंड में जा गिरी.

वीडियो में दिख रहा है कि घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. लोग महिला की मदद के लिए दौड़ पड़े. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पहले दूसरी गाड़ी को टक्कर लगती है और बाद में गाड़ी नीचे गिर जाती है.

इस हादसे में कार चालक महिला घायल हो गई, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी. जानकारी के अनुसार घायल महिला का नाम पूनम है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हे राम... इतने दाम, टमाटर हुआ लाल, कीमतों में नहीं आ रही है गिरावट, दिल्ली में ₹90 किलो हुआ भाव

Tomatoes at ₹90 per kg as vegetable prices soar the taste of Kitchen
Tomatoes at ₹90 per kg as vegetable prices soar the taste of Kitchen

You May Like

error: Content is protected !!